Bihar: शादी के 2 दिन बाद ही उजड़ा सुहाग, जिसके संग लिये थे फेरे नहर में मिली लाश, हत्यारों ने बेरहमी से किया कत्ल...

Digital media News
By -
0
Bihar: शादी के 2 दिन बाद ही उजड़ा सुहाग, जिसके संग लिये थे फेरे नहर में मिली लाश, हत्यारों ने बेरहमी से किया कत्ल...

 बड़ी खबर बिहार से है जहां शादी के महज दो दिन बाद ही एक युवक की हत्या कर दी गई. दो दिन पहले जो युवती दुल्हन के परिधान में आई थी, वो विधवा हो गई. शादी के दो दिन बाद ही दूल्हा अशोक कुमार की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. मृतक गया जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र के पलूहरा पंचायत के लकराही गांव का रहने वाला अशोक यादव था जो पेशे से ठेकेदार था. युवक की शादी 29 मई को थी और 30 मई की बारात लौटी थी.Ads by इसके बाद 31 मई की शाम से वो लापता हो गया था. 31 मई की शाम उसके मोबाइल पर किसी ने फोन कर बाहर बुलाया था जिसके बाद वह चला गया, लेकिन उस दिन से वापस नहीं लौटा. इस बीच गुरुवार को अहले सुबह उसका शव गुरुआ थाना के ही गुनेरी पंचायत के नहर के किनारे फेंका मिला. घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस जांच में जुट गई है. डॉग स्क्वायड की मदद से अपराधियों तक पहुंचने के लिए पुलिस मदद ले रही है.इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना के बाद नई नवेली दुल्हन और उसका परिवार भी सदमे में है. जिस शख्स की हत्या की गई है 29 मई को उसकी बारात औरंगाबाद गई थी और 30 को वापस गया लौटी थी और 31 की रात्रि में वह लापता हो गया था जिसके बाद उसका शव मिला. शव पर कई जगह पर धारदार हथियार से वार किया गया था. घटनास्थल से मृतक का मोबाइल और एक बाइक भी मिला है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)