Bahraich: सुहागरात के अगले दिन मृत पाए गए दूल्हा-दुल्हन, हार्ट अटैक आने से दोनो की एक साथ हो गई मौत...
Bahraich Couple Death: यूपी के बहराइच जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना हुई है। एक शादीशुदा जोड़ा शादी के अगले ही दिन मरा हुआ पाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक दोनों की मौत हार्ट अटैक आने से हुई। 22 साल के प्रताप यादव ने 30 मई को 20 साल की पुष्पा के साथ शादी की थी। दोनों रात को सोने अपने कमरे में गए और 31 मई की सुबह दोनों मृत पाए गए। शादीशुदा जोड़े का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर किया गया।शादी के बाद हुआ ऐसा हाल
केसरगंज पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर ने बताया कि प्रताप और पुष्पा की शादी मंगलवार रात को हुई थी। बुधवार शाम को बारात दूल्हे के घर वापिस लौटी। जोड़ा शादी के दो दिन बाद बुधवार को सोने गया। जब गुरुवार दोपहर तक दोनों कमरे से बाहर नहीं आए तो परिवार के लोगों ने अलार्म बजाना शुरू कर दिए। इसके बाद पुलिस की जांच में हैरान करने वाली कई बातें सामने आईं।
घुसपैठ का नहीं अंदेशा
इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों के कमरे में किसी भी तरह की घुसपैठ या शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं मिले। दोनों की मौत में किसी भी तरह का क्राइम एंगल नहीं निकल पाया है। हालांकि एक ही समय पर एकसाथ दोनों को हार्ट अटैक आने से मामला और भी उलझ गया है। फॉरेंसिक टीम रूम की जांच कर रही है और मौत के सभी कारणों के तह तक जाने की कोशिश कर रही है।
दोनों के शरीर के जरूरी अंगों को रखा है संभाल के
बहराइच के SP के मुताबिक पोस्टमार्टेम रिपोर्ट के मुताबिक दोनों पति पत्नी को एक ही समय पर हार्ट अटैक आया। दोनों की पहले से किसी भी तरह की हार्ट संबंधित बीमारियों की हिस्ट्री नहीं रही है। दंपति के शरीर के बड़े अंगों को आगे की जांच के लिए State Forensic Science Laboratory लखनऊ में संभाल कर रखा गया है। दोनों की मौत के पीछे के इस रहस्य को सुलझाने की पूरी कोशिश की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ