दिल्ली बनेगा झीलों का शहर, जल मंत्री ने कहा कि दिल्ली की झीलों को पुनर्जीवित कर आकर्षक पर्यटन स्थल में किया जाएगा तब्दील।
दिल्ली को झीलों का शहर बनाने की तैयारी तेज कर दी गई है। दिल्ली के जल मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के झीलों को पुनर्जीवित किया जा रहा है। केजरीवाल सरकार के मंत्री ने कहा कि दिल्ली की झीलों को पुनर्जीवित कर आकर्षक पर्यटन स्थल में तब्दील किया गया है। सौरभ भारद्वाज ने शनिवार को नजफगढ़ लेक का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि वो इस इकोलॉजिकल सिस्टम को ध्यान में रखकर इस प्रोजेक्ट पर काम करें। इन झीलों के पास जल्द ही वॉकिंग ट्रैक, बर्ड वॉचिंग स्पॉट और आकर्षण की अन्य चीजों का निर्माण किया जाएगा।सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अभी चल रहे निर्माण कार्यों के बाद STP से साफ पानी झील में डाला जाएगा। द्वारका में यह चौथा झील बनाया जा रहा है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इससे बनने से ग्राउंडवाटर को रिचार्ज करने और पानी के ट्रीटमेंट में भी मदद मिलेगी। उनके मुताबिक, महज 45 दिनों में झील के ग्राउंडवाटर लेवल का 3.24 मीटर बढ़ा है।
लेक-फाइलिंग प्रोजेक्ट पूरे साल चलेगा। उन्होंने बताया कि पर्यावरण नियमों को ध्यान में रखकर नजरफगढ़ एसटीपी का निर्माण किया जा रहा है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि झील के निर्माण होने से ना सिर्फ ग्राउंडवाटर का लेवल बढ़ेगा बल्कि इलाके में एक इकोसिस्टम भी तैयार होगा। कृत्रिम झील बनाने का मकसद ग्राउंडवाटर लेवल को बढ़ाना औऱ इलाके में पानी की कमी भी दूर होगी।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कुछ ही महीनों में लैंडस्केपिंग का काम पूरा हो जाएगा। यहां लोगों के टहलने के लिए ट्रैक भी होगा। झील की तटों पर जल्द ही ट्यूबवेल्स लगाए जाएंगे। इससे द्वारका इलाके में वाटर सप्लाई भी बढ़ेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ