Viral Video: अंग्रेजी में लिखा था दुकान का नाम, फिर महिला ने जिस तरह से पढ़ा, वीडियो हो रहा जमकर वायरल, देखिए मजेदार वीडियो।

Digital media News
By -
2 minute read
0

Viral Video: अंग्रेजी में लिखा था दुकान का नाम, फिर महिला ने जिस तरह से पढ़ा, वीडियो हो रहा जमकर वायरल, देखिए मजेदार वीडियो।

Funny Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कई फनी वीडियो सामने आते रहते हैं. जिन्हें यूजर्स अपने खाली समय में देखना काफी पंसद करते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही फनी वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पति अपनी पत्नी के खराब अंग्रेजी को लेकर मजाक बनाते देखा जा रहा है. वीडियो में एक महिला को देखा जा सकता है जो की दुकान का नाम गलत बताती है. जिसे सुन कर यूजर्स अपनी हंसी को काबू नहीं कर पा रहे हैं.

वीडियो में एक शख्स अपनी पत्नी के साथ शॉपिंग करने के लिए बाजार में नजर आता है. जिस दौरान वह अपने मोबाइल से रिकॉर्डिंग करते हुए पत्नी से कहता है कि वह उसकी स्पैलिंग और अग्रेंजी बोलने की क्षमता को चेक करना चाहता है. जिसके बाद वह पत्नी से सड़क किनारे की दुकान का नाम पूछता है. इस पर पत्नी दुकान का नाम पढ़ उसे 'आंटी की इंडिया' बताती है. जिसे सुनकर यूजर्स अपना पेट पकड़कर हंसते नजर आ रहे हैं.

महिला ने गलत पढ़ा दुकान का नाम

वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शिवा मधु नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. जिसमें दोनों पति-पत्नी को अक्सर वीडियो बनाते देखा जाता है. वहीं इस वीडियो में महिला का पति अपनी पत्नी के जवाब को सुनकर हंसते हुए बताया कि जिसे उसने आंटी की इंडिया बताया वह एंटीक इंडिया लिखा हुआ है. जिसे जानने के बाद पत्नी भी हंसने लगती है. फिलहाल यह वीडियो यूजर्स का ध्यान खींचते नजर आ रही है.

वीडियो को मिले 4 मिलियन व्यूज

खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 4.8 मिलियन तकरीबन 48 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और दो लाख 33 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. वीडियो को देख अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं रख पा रहे यूजर्स लगातार कमेंट करते देखे जा रहे हैं. ज्यादातर यूजर्स फनी स्माइली कमेंट करते नजर आ रहे हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा 'अरे आंटी आपने सब कबाड़ा कर दिया.' एक अन्य ने कमेंट कर लिखा कि जो भी हो पर आप लोग बेहद क्यूट लग रहे हो.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)