Viral Video: गर्मी से राहत पाने के लिए बहन के साथ पानी में मस्ती करते गजराज का वीडियो हुआ वायरल, देखें VIDEO
Panna Tiger Resarve: दमोह/मडियादो, नईदुनिया न्यूज। हाथी को जमीन पर चलते तो सभी लोग देखते हैं, लेकिन पानी में नहाते समय मस्ती करने का नजारा देखने लायक रहता है। पन्ना टाईगर रिजर्व के मड़ियादो के समीप किशनगढ़ वनपरिक्षेत्र के भौरखुआ वीट के नाले के पास दो हाथियों का नहाते समय का वीडियो सामने आया है। भीषण गर्मी से निजात पाने दोनो हाथी जो आपस में भाई-बहन हैं वह जंगल के नाले के पानी में नहाते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो लोगों को रोमांचित कर रहा है। बताया जा रहा दोनों हाथी इन दिनों पन्ना टाइगर रिजर्व के किशनगढ़ क्षेत्र में टाइगर ट्रेकिंग कार्य में लगे हुए हैं जो गर्मी और उमस से निजात पाने नाले में उतर गए और पानी की फुहार से एक दूसरे को भिगाते नजर आए। पन्ना टाइगर रिजर्व के दुर्गम इलाको में बाघों पर नजर बनाए रखने और उनका पीछा करने में प्रबंधन द्वारा हाथियों से मदद ली जाती है। यह हाथी टाइगर ट्रेकिंग के दौरान जंगलों में भृमण करते हैं। वन परिक्षेत्र अधिकारी अरविंद केन द्वारा लगातार हाथियों की निगरानी की जा रही है। वन परिक्षेत्र अधिकारी अरविंद केन ने बताया कि जिन दो हाथियों का वीडियो वायरल हुआ है वह हाथी आपस में भाई- बहन हैं जिसमे भाई का नाम प्रहलाद है जिसकी उम्र 13 वर्ष है व बहन का नाम विंध्या है जिसी उम्र 11 वर्ष की हैं।Panna Tiger Reserve: गर्मी से राहत पाने बहन के साथ पानी में मस्ती करते दिखे गजराजhttps://t.co/v4rCYfrvGI#PannaTigerReserve #Panna #Elephant #ElephantLover #PANnana #MPForest pic.twitter.com/FCrB9vbP6K
— NaiDunia (@Nai_Dunia) May 15, 2023
किशनगढ़ के जंगल में बढ़ रही बाघों की संख्या :
जानकारी अनुसार पन्ना टाइगर रिजर्व के वफरक्षेत्र किशनगढ़ में बाघों की संख्या में इजाफा हो रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि बाघिन द्वारा शावकों को जन्म दिया गया जिसकी ट्रेकिंग के लिए यह हाथी भोरखुआ लाए गए हैं। वही बाघों की बढ़ती संख्या के कारण जल्द मडियादो के जंगलों में भी बाघ स्थाई निवास बनाएंगे। इसकी तैयारी वन विभाग भी कर रहा है।