Telangana: तेलंगाना में 24 उंगलियाें के साथ जन्मा अद्भुत बच्चा! देखने के लिए उमड़ी,भीड़

Digital media News
By -
1 minute read
0

Telangana: तेलंगाना में  24 उंगलियाें के साथ जन्मा अद्भुत बच्चा! देखने के लिए उमड़ी,भीड़

 आपके परिचय में ऐसा कोई शख्स जरूर होगा जिसके किसी हाथ या पैर में छह उंगलियां हों. हो सकता है ऐसे किसी बच्चे के जन्म के बारे में आपको पता चला हो, लेकिन क्या आपने कभी ऐसा कोई शिशु देखा या सुना है, जिसके दोनों हाथों में छह-छह और दोनों पैरों में भी छह-छह उंगलियां हों? डाॅक्टर भी इस बच्चे के जन्म से हैरान हुए और जिस-जिसने सुना, इसे देखने पहुंचा.

डाॅक्टरों का कहना है कि ऐसा होना दुर्लभ घटना है कि हर हाथ व हर पैर में एक्स्ट्रा उंगली हो. कुल 24 उंगलियों के साथ जन्मे इस बच्चे के माता-पिता की हैरत का तो ठिकाना ही नहीं रहा.

सरकारी अस्पताल में सागर और रावली के जब बेटा हुआ और उन्हें पता चला कि उसके 24 उंगलियां हैं, तो उन्होंने इसे भगवान की देन माना. रावली ने कहा कि वह इस बच्चे की परवरिश बिल्कुल राजकुमार की तरह करेगी. वहीं, अस्पताल में यह खबर आग की तरह फैली और सभी इस वंडर बेबी को देखने पहुंचे.

डाॅक्टरों ने इसे बेहद दुर्लभ केस बताते हुए पुष्टि की कि शिशु स्वस्थ है. यह मामला अप्रैल के महीने में तेलंगाना के निजामाबाद जिले के एक गांव में सामने आया. ऐसा ही मामला, बिहार के गया से आया था, जिसमें पीढ़ियों से हर हाथ, हर पैर में छह उंगली होने की समस्या है

अतिरिक्त उंगलियां होने की इस स्थिति को मेडिकल साइन्स में पाॅलीडैक्टिली कहते हैं. ज्यादातर केसों में जन्म के बाद ही अतिरिक्त उंगलियों को सर्जरी के जरिये निकाल दिया जाता है क्योंकि अतिरिक्त उंगलियां सक्रिय नहीं हो पातीं. हालांकि यह कन्फर्म नहीं हुआ कि तेलंगाना के सागर और रावली अपने शिशु की सर्जरी करवाएंगे या नहीं.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)