Motihari: कोटवा ओवरब्रीज के समीप माइक्रो फाइनेंस के शाखा में घुस 4 हथियारबंद अपराधियों ने कर्मियों को बंधक बना 20 हजार लूटे।
मोतिहारी
कोटवा ओवरब्रीज के समीप माइक्रो फाइनेंस के शाखा में घुस 4 हथियार से लैस अपराधियों ने कर्मियों को बंधक बना 20 हजार की लूट। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आधा घण्टा पहले भी आये थे अपराधी।
पुलिस की गाड़ी देख उस समय घटना को नहीं दिया अंजाम अन्यथा ढाई लाख लूटने में होते सफल।
लूटने से कुछ समय पहले फाइनेंस का पैसा बैंक में चला गया।
कार सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम।