Italy fire: इटली के मिलान शहर में बड़ा धमाका, कई कारों में आग लगी, आग की लपटें का वीडियो वायरल
इटली के मिलान शहर में बड़ा धमाका हुआ है। धमाके के बाद कई वाहनों में भयानक आग गई। शुरुआती मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विस्फोट वहां खड़ी एक वैन में हुआ था। SkyTG24 समाचार चैनल ने गुरुवार को बताया कि इस घटना में कई लोगों के हताहत या चोटिल होने की आशंका है। पुलिस बल मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गया है।घटनास्थल के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि विस्फोट के बाद कई कारों में लपटें उठती दिख रही हैं। पास में खड़े लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है।
BREAKING VIDEO: SEVERAL VEHICLES ON FIRE AFTER LARGE EXPLOSION IN MILAN ITALY pic.twitter.com/lOmJ8sBPxM
— Insider Paper (@TheInsiderPaper) May 11, 2023
इटैलियन मीडिया के मुताबिक, घटना मिलान शहर के पोर्टा रोमाना क्षेत्र की है। यहां वाया वासारी के साथ पियर लोम्बार्डो में खड़ी एक वैन में अचानक विस्फोट हो जाने से कई गाड़ियां जलकर खाक हो गईं। कम से कम 5 वाहनों में आग की लपटें निकलते देखा गाया है। रिपोर्ट के मुताबिक, "विस्फोट ऑक्सीजन टैंक ले जा रहे एक ट्रक से हुआ हो सकता है। एक व्यक्ति कथित तौर पर मामूली रूप से घायल हुआ है।"
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ