Delhi Metro: मेट्रो में अश्लील हरकत की तो अब खैर नहीं! दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR और इस शख्स की तस्वीर की जारी
Delhi Metro Viral हाल के दिनों में दिल्ली मेट्रो के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. इनमें से एक ऐसा वीडियो भी था जिसमें एक शख्स को मेट्रो की सीट पर बैठकर अश्लील हरकत करते हुए देखा गया. वायरल हो रहे वीडियो में यह शख्स अपनी सीट पर बैठकर मास्टरबेट (Masturbate) करते देखा गया था. दिल्ली पुलिस ने अब इसके खिलाफ एक्शन लिया है. दिल्ली पुलिस ने शख्स की तस्वीर ट्वीट कर इसकी पहचान के लिए लोगों से मदद मांगी है.DCP मेट्रो दिल्ली के ट्विटर हैंडल से मंगलवार को किये गए एक ट्वीट में कहा कि जो शख्स इस यात्री के बारे में जानकारी देगा, उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी. DCP मेट्रो ने ट्वीट कर कहा, 'यह शख्स दिल्ली मेट्रो में अश्लील हरकत (Delhi Metro Video) कर रहा था और अब वह FIR नंबर 02/23 PS IGIA मेट्रो में वांटेड है. कृपया एसएचओ IGIA मेट्रो को 8750871326 या 1511, या 112 पर सूचित करें. खबर देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी. मालूम हो कि दिल्ली महिला आयोग (DCW) की प्रमुख स्वाति मालीवाल की तरफ से दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी करने के बाद शख्स के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.
मेट्रो कोच में गश्त बढ़ाने का फैसला
दिल्ली मेट्रो ट्रेन के अंदर यात्रा के दौरान वीडियो बनाने और उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की घटनाओं में लगातार आई तेजी के बाद 'दिल्ली मेट्रो रेल निगम' (DMRC) ने स्टेशनों और ट्रेनों के भीतर सुरक्षा कर्मियों और सादी वर्दी में कर्मियों को नियुक्त कर गश्त बढ़ाने का फैसला किया है. पुलिस उपायुक्त (मेट्रो) जितेंद्र मणि ने कहा कि मेट्रो के अंदर या इसके आसपास किसी भी तरह की अश्लील गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस ने कहा कि सादे कपड़ों में उनके कर्मी, डीएमआरसी और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के साथ मिलकर मेट्रो स्टेशनों पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं ताकि इस तरह की घटनाएं न हों. सोशल मीडिया पर वायरल हाल के एक वीडियो में एक जोड़ा मेट्रो कोच के फर्श पर बैठकर एक दूसरे का चुंबन लेते नजर आ रहा . सोशल मीडिया पर वीडियो प्रसारित होने के बाद डीएमआरसी ने यात्रियों से 'इस तरह की अश्लील गतिविधियों में शामिल होने से बचने' की अपील की.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ