Delhi Fire News: लैपटॉप सेल की फैक्ट्री में लगी भीषण आग से 30 साल की युवती की झुलसकर हुई मौत।
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में रविवार को बडी दुर्घटना सामने आ रही है। यहां चांद बाग ई-9 के बेसमेंट में लैपटॉप सेल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। पीसीआर कॉल पर मिली सूचना के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने में करीब तीन घंटे लगे।दमकल की टीम अंदर पहुंची तो बेसमेंट के बाथरूम में माया नाम की 30 साल की एक लड़की का शव जला हुआ मिला। बताया जा रहा है कि वह लैपटॉप सेल फैक्ट्री में लेबर के तौर पर काम कर रही थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगजनी में फैक्ट्री में करोड़ों रुपए सामान जलकर राख हो गया। हालांकि, आग लगने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। पुलिस फैक्ट्री के मालिक की खोजबीन में लगी है। पुलिस के मुताबिक, आईपीसी की धारा 285/304ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है।
आग की मुहाने पर दिल्ली
आपको बता दें कि इससे पहले भी कई आग की घटनाएं दिल्ली में सामने आ चुकी है। पिछले महीने की 18 अप्रैल को दिल्ली के लोधी रोड इलाके में आईटीबीपी मुख्यालय में आग लगी थी। इसी दिन मोहन मार्डन इलाके के एक घर में आग लगी, जिसमें 80 साल की एक बुजुर्ग महिला की जलकर मौत हो गई। वहीं, नांगलोई इलाके में एक रसोई गैस एलपीजी सिलेंडर के फटने से मकान ढह गया। जिसमें 9 लोग जख्मी हुए थे।