आज से शुरू हो चुका हैं 2 हजार के नोट बदलने का सिलसिला, बैंकों के बाहर देखने को मिली भारी भीड़...

Digital media News
By -
1 minute read
0
आज से शुरू हो चुका हैं 2 हजार के नोट बदलने का सिलसिला, बैंकों के बाहर देखने को मिली भारी भीड़...

 रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 2000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने का जबसे ऐलान किया है, ग्राहकों का इंतजार बढ़ गया है. आरबीआई ने बताया था कि 23 मई से 2 हजार रुपये के नोट को बैंकों में जमा कराया जा सकता है या फिर अन्‍य करेंसी से बदला जा सकता है. आज मंगलवार से बैंकों में 2 हजार के नोट बदलने का सिलसिला शुरू हो चुका हैं।

दरअसल, आरबीआई ने कहा है कि 2 हजार के नोट को 30 सितंबर के बाद चलन से बाहर कर दिया जाएगा. जिन ग्राहकों के पास 2000 रुपये के नोट हैं, उन्‍हें यह नोट बैंक में जमा करने या बदलवाने के लिए समय दिया जा रहा है. हालांकि, इस घोषणा के बाद न तो दुकानदार न ही ग्राहक किसी से 2000 का नोट लेना पसंद करते हैं, क्‍योंकि उन्‍हें इसे बदलवाने या जमा कराने बैंक जाना पड़ेगा. आज से सरकारी और निजी बैंकों में नोट बदलने की शुरुआत हो चुकी है और पहले ही दिन ग्राहकों की लंबी लाइन देखने को मिल रही है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)