Nawada News: बिहार के नवादा में धमाके से दहला इलाका, शादी में गए हुए थे, पूरे परिवार, अचानक रात में हुआ धमाका...

Digital media News
By -
2 minute read
0

Nawada News: बिहार के नवादा में धमाके से दहला इलाका, शादी में गए हुए थे, पूरे परिवार, अचानक रात में हुआ धमाका... 

नवादा: बिहार के नवादा में सोमवार की देर रात एक घर में तेज धमाका हुआ जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. धमाके से मकान का एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. धमाका इतना भीषण था कि मकान का टूटा हुआ हिस्सा काफी दूर जाकर गिरा. घटना शहर के वार्ड नंबर 18 स्थित गोंदापुर मोहल्ले की है. जिस घर में धमाका हुआ है उसमें किराएदार रहते हैं जो शादी में गए हुए थे.

धमाका कैसे हुआ है इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है. रात के करीब 12.30 से एक बजे के बीच की यह घटना बताई जा रही है. धमाके के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. रात में ही पुलिस पहुंची. यह धमाका शफीक आलम के मकान में हुआ है. पुलिस के साथ दमकल की टीम को भी इसकी सूचना दी गई थी. मोहम्मद शफीक का कहना है कि घर में रखा गैस सिलेंडर फट गया है जिसके कारण ही यह धमाका हुआ है.

धमाके से मोहल्ले में मचा हड़कंप

वहीं दूसरी ओर घटना के काफी देर बाद किराएदार की पत्नी पहुंची है. पुलिस पूछताछ करगी. मकान मालिक ने बताया कि उन्होंने घर को किराए पर दिया था. किराएदार किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए चले गए थे. वहीं दूसरी ओर दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला. आग बुझाई गई. घटना के बाद डीएसपी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस अनुसंधान कर रही है. भीषण धमाका से पूरे मोहल्ले में हड़कंप मचा है.

नवादा के एसपी अम्बरीष राहुल एसपी ने कहा कि 12.30 से एक बजे के आसपास डायल 112 को सूचना दी गई कि बम ब्लास्ट हुआ है. इसके बाद पुलिस पहुंची. आने के बाद आग भी बुझाई गई. एफएसएल की टीम को इसके बारे में बताया गया है. कोई जख्मी आदि नहीं हुआ है. जिस घर में ब्लास्ट हुआ है वह बंद था. घर के लोग बाहर शादी में गए हैं. इस मामले में कांड दर्ज कर लिया गया है. पूछताछ जारी है. सवाल पर कि क्या बम से ब्लास्ट हुआ है इस पर एसपी ने कहा कि अभी कुछ कहना संभव नहीं है.

Source: digital media

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)