जहरीली शराब इलाके में परोसने वाले सरगना को हरसिद्धि पुलिस ने पकड़ा।
उज्जैन लोहियार का है पकड़ा गया शराब माफिया।
तुरकौलिया के जयसिंहपुर से लाकर इलाके में सप्लाई किया था शराब।
शराब कारोबार में पकड़ा गया माफिया का पुत्र भी है शामिल।
पकड़े गए माफिया के निशानदेही पर पुलिस जयसिहपुर में भी की है छापेमारी।
हरसिद्धि पुलिस को मिली है सफलता।