Motihari: मोतिहारी में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 30 हुई, 2 चौकीदार सहित 11 पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड...

Digital media News
By -
0

Motihari: मोतिहारी में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 30 हुई, 2 चौकीदार सहित 11 पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड...

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) जिला में शराब पीने के बाद बीमार हुए लोगों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है। मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। मृतकों की कुल संख्या 30 तक पहुंच गई है। वहीं, चार नए मरीज सदर अस्पताल में लाए गए हैं। उनमें एक महिला भी शामिल है। दो दर्जन से अधिक लोगों का इलाज मोतिहारी के सदर अस्पताल में चल रहा है।

इनमें कई लोगों लोगों के आंख की रोशनी चली गई है। सबसे बड़ी बात है कि, मृतकों में से महज अब तक 3 शवों का ही पोस्टमार्टम किया गया है। पुलिस का कहना है कि 20 से अधिक मृतकों के परिजनों ने बिना बताए ही, उनका अंतिम संस्कार कर दिया है। इस कारण उनका पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विभिन्न थाना क्षेत्रों से नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं। अभी भी लोग पुलिस से नजर बचाकर विभिन्न निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। इधर एसपी ने चार चौकीदार को इस मामले में निलंबित कर दिया है। घटना के बाद से ही दर्जनों गांवों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। लोगों के बीच दहशत है। घटना से जुड़े कई लोगों को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है।

लोगों को डर है कि कहीं पुलिस उनको भी न उठा ले। इधर जिला पुलिस मुख्यालय डीएसपी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 14 लोगों की संदिग्ध मौत हुई है। इसमें से तीन लोगों का अब तक पोस्टमार्टम हुआ है। अन्य मृतकों के शव का बगैर पोस्टमार्टम के हीं परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया है। पुलिस अन्य मृतकों के सत्यापन की बात बता रही है।

इस बीच इस पूरे मामले को लेकर एसपी ने बड़ा एक्शन लिया है। दरअसल, एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो जारी कर बताया कि, चंपारण रेंज के डीआईजी, डीएम व एसपी के द्वारा रविवार को सुगौली सीएसपी पहुंचकर इलाजरत मरीजों से पूछताछ किया गया। वही मोतिहारी एसपी ने क्षेत्र में लगातार हो रही मौत की घटना पर सख्त कार्रवाई करते हुए चौकीदार सहित 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। जिसमे 9 चौकीदार व 2 पुलिस पदाधिकारी को निलंबित किये गए है। वही एसपी के निर्देश पर घटना वाले क्षेत्र में सर्च अभियान चलाकर पुलिस ने 60 तस्करों को गिरफ्तार किया है। वही उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में भी लगातार कार्रवाई जारी है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)