Dubai: दुबई की एक इमारत में लगी भीषण आग, 4 भारतीय सहित 16 लोग मरें...

Digital media News
By -
0

Dubai: दुबई की एक इमारत में लगी भीषण आग, 4 भारतीय सहित 16 लोग मरें...

दुबई की एक पांच मंजिला इमारत में शनिवार देर शाम लगी आग में चार भारतीय समेत 16 लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मरने वाले भारतीयों में केरल का एक दंपति भी था। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

मिली जानकारी के अनुसार, ये आग दुबई के पुराने हिस्से अल रास क्षेत्र में लगी। यहां मसालों का बड़ा बाजार लगता है और पास में ही बड़ा पर्यटन केंद्र दुबई क्रीक भी है। दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने चार भारतीयों के मरने की पुष्टि करते हुए उनकी पहचान रिजेश कलंगदान (38) और उनकी पत्नी जेशी कंदमंगलथ, गुडू सलियाकोंडु (49) और इमामकासिम अब्दुल खादर (43) रूप में की। दूतावास ने बताया कि हमें एक भारतीय समाजिक कार्यकर्ता के माध्यम से उनकी पासपोर्ट की प्रतियां मिली जिसके आधार पर उनकी पहचान की गई। दूतावास ने कहा कि हम मरने वालों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। दंपति के अलावा मरने वाले भारतीयों में दो तमिलनाडु के एक पुरुष हैं। वहीं तीन पाकिस्तानी, एक नाइजीरियाई महिला की पहचान भी की गई है।

पांच मंजिला थी इमारत

जिस इमारत में आग लगी वो पांच मंजिला थी। आग चौथी मंजिल पर लगी और धीरे-धीरे पूरी इमारत में फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची दुबई सिविल डिफेंस की टीम ने इमारत में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया। पोर्ट सईद फायर स्टेशन और हमरियाह फायर स्टेशन से पहुंची अग्निश्मन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुबई सिविल डिफेंस ने इमारत की सुरक्षा और सुरक्षा आवश्यकताओं के अनुपालन की कमी को आग के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

Source: Dubai agency

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)