Viral Video: देखिए सिर्फ 33 सेकेंड में 3 साल से 93 साल तक का सफर , देखिए वीडियो।

Digital media News
By -
0

 इंसान का चेहरा उम्र के हिसाब से बदलता है. पैदा होने के बाद वो धीरे-धीरे बड़ा होता है. उसके चेहरे और शारीरिक संरचनाओं में बदलाव आता है. जैसे ही वह बुढ़ापे की तरफ बढ़ता है, तो चेहरे और हाथों में झुर्रियां आने लगती हैं. ढलती उम्र से जुड़ा एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक 3 साल की बच्ची 93 साल की बुजुर्ग महिला में बदल जाती है. उसके चेहरे में हर साल किस तरह के बदलाव आते हैं.

वीडियो को ट्विटर पर वाइस वंडरर डेली थॉट्स नाम के पेज से शेयर किया गया है. जिसे अभी तक एक लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है. वीडियो को करीब पांच हजार लोगों ने लाइक किया है, करीब 1200 लोगों ने रीट्वीट किया है और बहुत से लोग इस पर कमेंट भी कर रहे हैं.

कमेंट सेक्शन में लोग वीडियो को देख हैरानी जता रहे हैं. वहीं कई लोगों को अपनी दादी-नानी याद आ रही हैं. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो बुढ़ापे को डरावना बता रहे हैं.

क्या बोल रहे हैं लोग?

ये वीडियो 33 सेकंड का है. एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'वीडियो 33 सेकंड का है लेकिन उन्हें अपने जीवन में जो अनुभव मिला, उसे साधारण वीडियो में नहीं दिखाया जा सकता.'

एक अन्य यूजर ने कहा, 'हम जितनी अधिक उम्र के होते जाते हैं, उतना ही अधिक हमें उस समय के मूल्य का एहसास होता है, जिसे हमने छोटी-छोटी चीजों के चलते चिंता करने में बर्बाद कर दिया. सब ठीक हो जाएगा, बुरे दिन हमेशा के लिए नहीं रहने वाले हैं.'

तीसरे यूजर ने कहा, 'कैसा जीवन रहा... आप इसे धीरे से लें, यह कुछ भी वापस नहीं देता है. आप इसे कठोरता से देखते हैं, फिर यह आपको दोगुना कुचल देता है.' चौथे यूजर ने लिखा, 'अमेजिंग.'

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)