Viral Video: बांदा का शराबी बंदर! बोतल छीनकर पीता है दारू, बदमाशी में दे रहा बच्चों को भी मात, देखें वीडियो।

Digital media News
By -
2 minute read
0

Banda News: वैसे तो आपने बहुत से आतंक मचाने वाले बंदरों के बारे में सुना होगा, लेकिन इस बंदर के बारे में सुनकर आप जरूर दंग रह जाएंगे. जी हां! ये कोई आम बंदर नहीं है, बल्कि एक शराबी बंदर है जिसने बांदा (Banda) में जमकर उत्पात मचा रखा है. दरअसल, यह बंदर लोगों के हाथों में से शराब की बोतल छीनकर भाग जाता है, इतना ही नहीं शराब छीनने के बाद यह बंदर उसे पी भी जाता है. शराब पीने के बाद बंदर का खुद पर कोई कंट्रोल नहीं रहता है और वो इलाके में जमकर हुड़दंग मचाता है. इस बंदर से इलाके के बहुत से लोग परेशान हैं.

दरअसल, यह मामला यूपी के बांदा के मटौंध थाना क्षेत्र का है, जहां किसी आम बंदर नहीं बल्कि एक शराबी बंदर ने लोगों की नाक में दम कर रखा है. स्थानीय लोगों ने इस शराबी बंदर को लेकर वन विभाग को भी सूचना दी है, जिसके बाद वन विभाग के डीएफओ ने शराबी बंदर को पकड़ने के निर्देश दिए हैं. लोगों का कहना है कि इस बंदर को किसी ऐसी जगह पर छोड़ देना चाहिए, जहां से यह वापस न आ सके, क्योंकि आस-पास के लोग इस बंदर से बहुत परेशान हो चुके हैं.

'जल्द ही बंदर को पकड़ लिया जाएगा'
कुछ लोगों ने शराबी बंदर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हाल ही में बंदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जहां बंदर ने एक शख्स से शराब की बोतल को छीना और वहां मौजूद लोगों के सामने ढक्कन खोलकर गटागट शराब को पी लिया. वहीं मामले को लेकर डीएफओ का कहना है कि बंदर को पकड़ने के निर्देश दिए गए हैं, जल्द ही बंदर को पकड़ लिया जाएगा और इसके बाद बंदर को कहीं दूर जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)