Couple Stealing Eggs from Nest Viral Video: रील्स देखते-देखते कभी कुछ ऐसा नजर आ जाता है, जिसे देखने के बाद न तो आपकी हंसी रुकती है और न हीं आप अपनी हंसी को संभाल पाते हैं। कुछ ऐसा ही है यह वीडियो (Viral Video), जिसे देखने के बाद आप हंस-हंस के लोटपोट होने वाले हैं और आपके पेट में दर्द होने वाला है। तो आइए देखते हैं और जानते हैं इस वीडियो (Funny Video) के बारे में...
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Social Media Viral Video) में एक कपल पेड़ पर बने घोंसले से अंडे चुरा रहा होता है और तभी अचानक वहां मोरनी आ जाती है। फिर होना क्या था, मोरनी ने कपल को अच्छा सबक सिखाया। नीचे खड़ी महिला पर मोरनी ने हमला कर दिया। इस वीडियो (Funny Viral Video) को आप अगर पहली बार देखेंगे तो शायद आपको पूरी कहानी समझ न आए लेकिन दो-तीन बार देखने पर आपको ये वीडियो जरूर समझ आएगी। आलम यह है कि इस वीडियो को देखने के बाद आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे।
अंडे चुराते हुए कपल का वीडियो वायरल
http://nossairt.net/4/5830939
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Instagram Viral Video) पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। इसमें से एक यूजर ने लिखा है कि मोरनी बदला लेने के मूड में है। वहीं. दूसरे यूजर ने मोरनी के लिए लिखा कि ग्रेट मॉम। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को 'videosmundoanimal' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। तो आपको यह वीडियो (Trending Video) कैसी लगी, कमेंट कर हमें जरूर बताएं।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ