Viral Video: सो रहा था कुत्ता, तभी अचानक आ गया सांप और फिर...देखें वायरल वीडियो।

Digital media News
By -
2 minute read
0

Dog and Snake Funny Video: कभी-कभी हम सोचते कुछ और है, और हो कुछ और जाता है। कुछ ऐसा ही ये वीडियो (Viral Video) है, जो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। ये वीडियो है एक कुत्ते और एक सांप की, सुनने में थोड़ा आपको भी मजेदार लगा होगा, है भी। जी हां, ये वीडियो (Funny Video) जितना आपको रोमांच से भरेगा, उतना ही मजेदार भी है। इस वीडियो को देखने के बाद आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे।


आइए बताते हैं आपको इस वीडियो (Social Media Viral Video) के बारे में... इस वीडियो में एक कुत्ता आराम से घोड़े बेचकर सो रहा होता है, तभी एंट्री होती है सांप की। अब सांप रेंगते हुए उस स्थान तक पहुंच जाता है, जहां कुत्ता सो रहा होता है। फिर क्या... सांप कुत्ते के ऊपर से निकलने की कोशिश करता है और तब शुरू होता है मजेदार सीन। जी हां, जैसे सांप कुत्ते के ऊपर से गुजरने ही वाला होता है, तभी कुत्ते की नींद खुल जाती है और फिर जो होता है, उसे देखने के बाद किसी की हंसी रुकने वाली तो नहीं ही है। कुत्ता इतनी तेजी से वहां रफूचक्कर होता है, जैसे कोई शेर आ गया हो। यकीन मानिए... इस वीडियो को देखने के बाद हंसते-हंसते आपके पेट में दर्द होने लगेगा।

कुत्ते और सांप का फनी वीडियो

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Instagram Viral Video) पर कई यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दी तो कई ने इंसानियत दिखाते हुए कुत्ते के फेवर में कमेंट किया। एक यूजर ने हुए कहा कि 'कुत्तों को हरास करने में पता नहीं लोगों को क्या मजा आता है'। वहीं, दूसरे यूजर ने वीडियो बनाने वाले शख्स के लिए लिखा कि 'अगर उस कुत्ते को सांप काट लेता तो इस बात का ध्यान रखना चाहिए, हमेशा हंसी-मजाक नहीं करना चाहिए'। इस वीडियो पर अब तक हजारों लाइक्स और लाखों व्यूज आ चुके हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को 'repto_pedia' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। तो आपको यह वीडियो (Trending Video) कैसी लगी, कमेंट कर हमें जरूर बताएं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)