राक्षसों की तरह चीखता दिखा शख्स
जिस तरह पौराणिक कथाओं वाले सीरियल में राक्षस चीखते-चिल्लाते नजर आते थे, वैसे ही इस वीडियो में फल वाला चीख रहा है. वो इतनी ज्यादा ऊर्जा में है कि एक झटके में तरबूज, पपीता जैसे फल को अलग कर दे रहा है. जिस बर्तन में वो फल रख रहा है, उसे अपने सिर पर ही मारने लग रहा है. तरबूज को काटकर वो चीखते हुए उसे हाथ में ले रहा है और हवा में उठाकर सबको दिखाने लग रहा है.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 95 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि इस व्यक्ति का सोशल मीडिया अकाउंट बनना चाहिए क्योंकि उसे रोज इस व्यक्ति को देखना है. एक ने कहा कि उसे भी इस शख्स के जैसी ऊर्जा हर दिन चाहिए. एक ने कहा कि उसका एक रेस्टोरेंट है और वो चाहता है कि उसके कर्मचारी इसी उर्जा के साथ काम करें. एक ने कहा कि 20 मिनट गणित पढ़ने के बाद उसकी हालत ऐसी हो जाती है.