Viral Video: राक्षस की तरह चिल्लाकर फल बेचता दिखा शख्स, सिर पर मारने लगा बर्तन, देखिए मजेदार वीडियो।

Digital media News
By -
2 minute read
0

मंडी या शहर के प्रमुख स्थानों पर फल का ठेला लगाए रेहड़ी वाले तो आपको आसानी से देखने को मिलेंगे. जब उनकी संख्या बढ़ जाती है तो उन्हें ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने में काफी समस्या होती है., ग्राहक एक ही कारण से किसी रेहड़ी वाले के पास जाना चुनते हैं, वो कारण है फल की गुणवत्ता. ऐसे में अगर रेहड़ी वाले कुछ अलग और यूनीक कर दें तो ग्राहक बेशक उनके पास जाएंगे. इसी बात को आजमाते एक रेहड़ी वाला (Fruit seller shouting viral video) नजर आ रहा है. भारत का ये रेहड़ी वाला यूं तो फल बेच रहा है, पर उसका बेचने का तरीका इतना अजीब और अलग है कि आप भी उसको सामने से जरूर देखना चाहेंगे.इंस्टाग्राम अकाउंट @mixfood_hunter पर अक्सर खाने-पीने से जुड़े वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में इस अकाउंट पर एक बेहद अजीबोगरीब वीडीयो (Indian fruit seller funny shouting video) शेयर किया गया है जो एक फल बेचने वाले व्यक्ति का है. आपने दुकानदारों को गाना गाकर सामान बेचते देखा होगा, कोई कविता या तुकबंदी सुनाते हुए देखा होगा पर क्या किसी दुकानदार को राक्षस की तरह से चिल्लाते हुए देखा है?

राक्षसों की तरह चीखता दिखा शख्स

जिस तरह पौराणिक कथाओं वाले सीरियल में राक्षस चीखते-चिल्लाते नजर आते थे, वैसे ही इस वीडियो में फल वाला चीख रहा है. वो इतनी ज्यादा ऊर्जा में है कि एक झटके में तरबूज, पपीता जैसे फल को अलग कर दे रहा है. जिस बर्तन में वो फल रख रहा है, उसे अपने सिर पर ही मारने लग रहा है. तरबूज को काटकर वो चीखते हुए उसे हाथ में ले रहा है और हवा में उठाकर सबको दिखाने लग रहा है.

वीडियो हो रहा है वायरल

इस वीडियो को 95 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि इस व्यक्ति का सोशल मीडिया अकाउंट बनना चाहिए क्योंकि उसे रोज इस व्यक्ति को देखना है. एक ने कहा कि उसे भी इस शख्स के जैसी ऊर्जा हर दिन चाहिए. एक ने कहा कि उसका एक रेस्टोरेंट है और वो चाहता है कि उसके कर्मचारी इसी उर्जा के साथ काम करें. एक ने कहा कि 20 मिनट गणित पढ़ने के बाद उसकी हालत ऐसी हो जाती है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)