Uttarakhand से ट्रक में फंसकर राजस्थान पहुंचा 10 फीट का अजगर, देखें वीडियो।

Digital media News
By -
2 minute read
0

सरिस्का क्षेत्र में एक ट्रक में अजगर मिला. वह उत्तराखंड से आए ट्रक के इंजन के बोनट में फंसा हुआ (Alwar python stuck in truck from Uttarakhand) मिला है.

 ट्रक में फंसकर अलवर पहुंचा 10 फीट का अजगर|        अलवर. सरिस्का क्षेत्र में 10 फीट का अजगर एक ट्रक के इंजन में मिलने से हड़कंप मच गया. इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई. मौके पर पहुंचे सरिस्का अधिकारी के नेतृत्व में ट्रक से अजगर का रेस्क्यू किया गया. अजगर को रेस्क्यू करके सरिस्का के जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया.

दअरसल, उत्तराखंड से राजस्थान आए एक ट्रक के इंजन के पास बोनट में फंस कर अजगर अलवर पहुंचा. सरिस्का के कुशलगढ़ वन चौकी पर तैनात सिपाहियों को एक ट्रक के अंदर होने की सूचना मिली. सरिस्का के अधिकारियों ने बताया कि ट्रक एक होटल पर खड़ा हुआ था. सरिस्का की टीम मौके पर पहुंची. ट्रक के इंजन में 10 फीट लंबा अजगर फंसा हुआ था. वह कई जगह से घायल था. इस पर सरिस्का की टीम ने करीब 3 घंटे की मेहनत के बाद रेस्क्यू करते हुए अजगर को जिंदा बाहर निकाला. इस दौरान सरिस्का के वन कर्मी और अधिकारी मौजूद रहे.

सरिस्का के अधिकारी ने बताया कि अजगर को रेस्क्यू करने के बाद सरिस्का लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया. उसके बाद अजगर को करणा का बास क्षेत्र के जंगल में छोड़ दिया गया. उन्होंने बताया कि उसका रंग सरिस्का क्षेत्र में मिलने वाले अजगर और सांप से अलग है. उसकी मोटाई ज्यादा है. वह करीब 10 फीट लंबा है.

सरिस्का के अधिकारियों ने कहा कि इस प्रजाति के अजगर सरिस्का क्षेत्र में नहीं पाए जाते हैं. यह अलग प्रजाति का अजगर है. ऐसे में यह बाहर से यहां पर आया हुआ है. माना जा रहा है कि ट्रक उत्तराखंड से आया है तो अजगर वहीं से राजस्थान आ गया है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)