Delhi Metro: Holi के दिन Delhi Metro ने बदली टाइमिंग, घर से निकलने से पहले जरूर जान लिजिए टाईम-टेबल...
Delhi Metro: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगर आप रहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। होली के दिन यानी 8 मार्च दिन बुधवार को अगर आप मेट्रो में सफर करना चाहते हैं तो इस गाइडलाइंस को जरूर पढ़ लें, कहीं ऐसा न हो कि बीच में आप फंस जाएंग। होली के दिन सुबह मेट्रो सर्विस बंद रहेगी। मेट्रो सर्विस दोपहर 2.30 बजे से शुरू होंगी। इस दौरान मेट्रो स्टेशन भी बंद रहेंगे।इस बात की जानकारी दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेश (Delhi Metro Rail Corporation-DMRC) ने दी है। वहीं मेट्रो के साथ-साथ मेट्रो फीडर बसें भी दोपहर बाद से ही चलेंगी। DMRC ने कहा कि 8 मार्च को रैपिड मेट्रो/एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन समेत दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर दोपहर 2:30 बजे तक मेट्रो सेवाएं नहीं रहेंगी। मेट्रो ट्रेन सेवाएं उस दिन सभी लाइनों पर टर्मिनल स्टेशनों से दोपहर 2:30 बजे शुरू होंगी।
इसके बाद सामान्य रूप से मेट्रो ट्रेनों का आवागमन जारी रहेगा।
पुलिस का कहना है कि त्योहार के दिन हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कहा है कि शराब पीकर गाड़ी चलाने, लाल बत्ती जंप, गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करने, खतरनाक ड्राइविंग और तेज गति के मामलों में ड्राइविंग लाइसेंस भी जब्त कर लिया जाएगा। होली के त्योहार पर पुलिस के विशेष जांच दल तैनात किए जा रहे हैं।
मिलावटी मिठाई के खिलाफ सरकार का एक्शन वहीं होली पर मिलने वाले मिलावटी मिठाई के खिलाफ सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने होली के चलते राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि बाजारों में मोबाइल फूड टेस्टिंग वैन लगाए जाएं। सैंपल की जांच की जाए। इसी के तहत हर दिन 110 से ज्यादा सैंपल कलेक्ट किए जा रहे हैं। उनकी टेस्टिंग भी हो रही है।