Bettiah murder: बेतिया में बड़े कारोबारी के बेटे की सरेआम हत्या, बाइक सवार शूटर्स ने बीच चौराहे पर मारी गोली...
बिहार में इन दिनों अपराध चरम पर है. एक के बाद एक अपराध की घटनाएं घट रही है. इसी कड़ी में अपराधियों ने बेतिया में भी बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. मंगलवार को बाइक सवार अपराधियों ने शहर के बीचोबीच स्थित प्रसिद्ध सेहत दवाखाना और बड़े दवा कारोबारी जमील अख्तर के पुत्र उमर अख्तर उर्फ बुलबुल की गोली मारकर हत्या कर दी. उमर बालू कारोबारी भी थे और बगहा के भैरोगंज में उनका बालू घाट था. घटना नगर के नया बाजार चौक और बुलाकी सिंह चौक के बीच उस वक्त घटी जब दवा कारोबारी का पुत्र अपनी बाइक से कालीबाग मन्दिर की तरफ से आ रहा था.इसी दौरान बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने पीछे से गोली मार दी. गोली उमर के सिर में लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. गोली चलते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई और अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच ले गई, हालांकि घटना से आक्रोशित लोगों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और शव को लेकर शहर के सोआबाबू चौक पहुंचे और शव के साथ सड़क जाम कर दिया.सड़क जाम करने की सूचना मिलते ही एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया, जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जा सका. पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है. हालांकि अभी तक घटना के पीछे का कारण पता नहीं चल सका है .फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. Source: digital media