Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन हैदराबाद में शूटिंग के दौरान हुए घायल, पसली में लगी गंभीर चोट...
मुंबई: अमिताभ बच्चन हैदराबाद में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए हैं, चोट लगने की वजह से शूटिंग को फिलहाल के लिए रद्द करना पड़ा है। सामने आई जानकारी के अनुसार अमिताभ बच्चन को यह चोट एक एक्शन सीन शूट करने के दौरान लगी। उनकी पसली में चोट लगी है और वे डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में इस चोट के बारे में जानकारी देते हुए लिखा है कि 'प्रोजेक्ट के' फिल्म की शूटिंग के दौरान वे घायल हो गए। उन्होंने कहा कि वे अभी मुंबई स्थित अपने घर में आराम कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन के दाहिने रिब केज में चोट लगी है और मांसपेशियां फट गईं।
उन्होंने कहा कि चोट के बाद शूटिंग को रद्द करना पड़ा और उन्हें चोट से पूरी तरह ठीक होने में कुछ हफ्ते लग सकते हैं। चोट के बाद बिग बी ने एक डॉक्टर से सलाह ली और हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में सीटी स्कैन कराया।
उन्होंने ब्लॉग में लिखा कि 'सांस लेने और हिलने-डुलने में दर्द हो रहा है। इसलिए फिलहाल काम स्थगित कर दिया है।' अमिताभ बच्चन ने कहा कि वह मोबाइल पर उपलब्ध रहेंगे लेकिन ज्यादातर बेड रेस्ट पर हैं।
बता दें कि साइंस-फिक्शन फिल्म 'प्रोजेक्ट के' में अमिताभ बच्चन के साथ-साथ प्रभास और दीपिका पादुकोण भी हैं। यह फिल्म अगले साल 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। इस बहुप्रतीक्षित फिल्म से दीपिका पादुकोण की तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में भी शुरुआत होगी। यह फिल्म कई और भाषाओं में भी रिलीज होने वाली है। इसमें दिशा पाटनी भी अहम भूमिका में हैं। कथित तौर पर यह फिल्म भविष्य की दुनिया पर आधारित है। खबरों की मानें तो फिल्म में मुख्य कलाकार वर्ल्ड वॉर-3 के बाद की स्थिति से निपटते नजर आएंगे।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ