Viral Video: ट्रेन से लटक कर किस करते देखा हैं कभी, देखिए दिल दहलानें वाला वायरल वीडियो।

Digital media News
By -
1 minute read
0

नई दिल्ली.इंटरनेट एक ऐसी जगह है, जहां आपको हर तरह के वीडियो मिल सकते हैं. कॉमेडी से लेकर मज़ाक से लेकर विचित्र वीडियो तक, इंटरनेट पर हर तरह के वीडियो मौजूद हैं. हाल ही में एक जोड़े का अपनी जान जोखिम में डालकर चलती ट्रेन में अपने लिपलॉक करने का वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ हैं, वायरल वीडियो में एक लड़के को चलती ट्रेन के दरवाजे से बाहर झुकते हुए देखा जा सकता है, जबकि ट्रेन एक सुरम्य स्थान से गुजरती है.

अगले फ्रेम में, लड़की दरवाजे से बाहर आती है और चुंबन लेने के लिए लड़के पर झुक जाती है. वीडियो को अब तक 32000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. जैसे ही यह वीडियो इंटरनेट पर सामने आया, इसे यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं. चिंता जताते हुए एक यूजर ने लिखा, "कर भाई.... मत डाल ऐसी वीडियो... अब सब निब्बा निब्बी चालू चलेंगे...

या गिरना का रिस्क भी भट" जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा, "मुझे नहीं पता कि क्या मैं रोमांटिक नहीं हूं या बूढ़ा हो रहा हूं... लेकिन मैं देख रहा हूं कि उन्होंने खुद को किस बड़े खतरे में डाल लिया है... एक तीसरे यूजर ने लिखा, "राधेश्याम फिल्म का सीन रीक्रिएट हो रहा है."एक अन्य यूजर ने लिखा, "लेकिन मम्मी ने गेट पे खड़े रहने के लिए मन किया है."


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)