सर्जरी के दौरान गाना गाते मरीज का वीडियो वायरल
सिवानः बिहार के सिवान में आंख के ऑपरेशन के दौरान मरीज गाना गाता रहा (patient singing during surgery in Siwan) और ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरा हो गया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो इनदिनों वायरल हो रहा है. यह मामला सिवान के सदर अस्पताल का है. बताया जाता है कि सिवान सदर अस्पताल में बीते मंगलवार को 70 वर्ष का एक बुजुर्ग को आंख में मोतियाबिंद की शिकायत लेकर आया. वह आंख का ऑपरेशन कराना चाहते थे, लेकिन काफी डरे हुए थे. इसके बाद अपने डर को दूर भगाने के लिए उन्होंने गाना गाना शुरू कर दिया.
पहली बार ऑपरेशन कराने से डरा हुआ था मरीजः ऑपरेशन के नाम से वह काफी डरे-सहमे हुए थे. जब उनकी ऑपरेशन करने की बारी आई तो उन्होंने सारी आपबीती डॉक्टर को बताई. उन्होंने कहा कि मैं बहुत घबरा गया हूं और मुझे डर लग रहा है कि कहीं कुछ अनहोनी ना हो जाए. यह सुनते ही ऑपरेशन कर रहे डॉक्टर डॉक्टर मुअज्जम ने उन्हें समझाते हुए कहा कि कोई गाना सुनाइए. तब शुरू हुआ मरीज का गाना. मरीज का गाना खत्म होते-होते डॉक्टर साहब ने सफल ऑपरेशन कर दिया.
बहारों फूल बरसाओ..गाना गाता रहा मरीजः मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने पहुंचे बुजुर्ग ने बताया कि वह पहली बार ऑपरेशन करने आए हैं. यह सुनकर डॉक्टर मुअज्जम ने उन्हें रफी का गाना गाने के लिए कहा. तब मरीज ने बहारो फूल बरसाओ मेरा महबूब आया है..गीत गाना शुरू किया. ऑपरेशन चलता रहा और मरीज रफी का बहारों फूल बरसाओ..गाना गाता रहा. उसी दौरान डॉक्टर मुअज्जम मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन कर दिया. इस ऑपरेशन के वीडियो की खूब चर्चा भी हो रही है.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ