Viral Video: चलती ट्रेन में आर्टिस्ट ने टिकट पर बनाया मां-बेटी का स्केच, वायरल हुआ वीडियो।

Digital media News
By -
1 minute read
0

Train ticket sketch: सोशल मीडिया पर हमें बहुत सारे वायरल वीडियो देखने को मिलते हैं. जिसमें कई बार तो आर्टिस्ट के वीडियो भी काफी वायरल होते हैं. आर्टिस्ट अपनी कला से सभी को चौंका देते हैं. इसी कड़ी में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक आर्टिस्ट ट्रेन में सफर करने के दौरान ही अपना हुनर सभी को दिखा देता है. इस वीडियो के सामने आने के बाद सभी लोग अब उस कलाकर के फैन हो गए है.

ट्रेन टिकट पर बनाया स्केच
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक आर्टिस्ट ट्रेन में सफर के दौरान अपने सामने वाली सीट पर बैठी एक महिला और उसकी बच्ची को देखता है. महिला नींद में थी, और साथ में उनकी बेटी भी कंधे पर सिर रखकर झपकी ले रही थी. इसके बाद आर्टिस्ट अपना कमाल दिखाता है.

उकेर दी तस्वीर
आर्टिस्ट ने बिना देर किए अपना रेल टिकट निकाला और मोबाइल के पीछे रख कर टिकर पर बिल्कुल मां-बेटी की तस्वीर बना दी. इसके बाद इस वीडियो को उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इस वीडियो को देखने के बाद सभी आर्टिस्ट के फैन हो गए.

65 मिलियन से ज्यादा व्यू
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अभिजीत पंकजाक्षी ने शेयर किया है. इस अकांउट को देख कर लगता है, ये यूजर स्केच आर्टिस्ट है. इस वीडियो को 44 लाख से ज्यादा लाइक और 65 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर its_me_jithu ने शेयर किया है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)