Viral Video: पश्चिम बंगाल में सफारी के लिए गई गाड़ियों पर 2 गैंडों का खतरनाक हमला, सात लोग हुए घायल, देखें VIDEO

Digital media News
By -
2 minute read
0

कोलकाता: उत्तर बंगाल के जलदापारा नेशनल पार्क में दो गैंडों ने एक सफारी जीप पर हमला कर दिया जिससे कम से कम सात पर्यटकों घायल हो गए है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें गैंडों को देख जीप को पीछे ले जाते हुए भी देखा गया है। बताया जा रहा है कि घायल पर्यटकों में से दो की हालत गंभीर है और उन्हें अलीपुरद्वार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं वन विभाग की अधिकारियों की माने तो पार्क में किसी गैंडें द्वारा सफारी जीप पर हमला होना, ऐसी खबर पहली बार सुनी गई है।

वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखा गया है कि जलदापारा नेशनल पार्क में दो सफारी जीप और एक बाइक को देखा गया है। वीडियो के अनुसार, आगे एक जीप है, फिर बाइक है और अंत में एक और जीप है। ऐसे में बाइक पर सवार शख्स ऐसा प्रतीत हो रहा कि वह एक वन विभाग का अधिकारी है।

वीडियो के शुरुआत में यह देखा गया है कि सफारी करने निकली हुई पहली जीप रास्ते में खड़े हो गई है और दूसरी जीप पर सवार पर्यटक दो गैंडों को लड़ते हुए देख रहे है और उनकी तस्वीरें और वीडियो बना रहे है। इस बीच गैंडों की नजर सफारी वाली जीप पर पड़ी और वे जीप की ओर दौड़ने लगे। ऐसे में जीप के ड्राइवर ने गाड़ी को बैक किया और इतने में जीप पलट गई जिससे उस पर सवार पर्यटकों को गंभीर चोंटे आई है।

इस वीडियो को आईएफएस आकाश दीप बधावन द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया है जिसमें यह देखा गया है कि कैसे दो गैंडें सफारी जीप पर हमला कर रहे है। बताया जा रहा है कि यह घटना शनिवार का है जिसमें सात में से दो पर्यटक गंभीर रूप से घायल हुए है।

ऐसे में सभी घायलों को स्थानीय मदारीहाट स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जिसमें से दो पर्यटक गंभीर रुप से घायल है। इनके बेहतर इलाज के लिए दोनों पर्यटकों को अलीपुरद्वार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले पर बोलते हुए वन अधिकारी ने कहा है कि यह पहली बार है कि इस तरह की घटना सामने आई है जिसमें गैंडों द्वारा हमला किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)