Motihari train accident: दो बच्चों के साथ रेलवे ट्रैक पार कर रही थी महिला, मालगाड़ी की चपेट में आया मासूम...

Digital media News
By -
2 minute read
0
Motihari train accident: दो बच्चों के साथ रेलवे ट्रैक पार कर रही थी महिला, मालगाड़ी की चपेट में आया मासूम...

  मोतिहारी में सिंघिया गुमटी  के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से बच्चे की मौत हो गई है. घटना बंजरिया थाना क्षेत्र की है, जहां एक महिला अपने दो बच्चों के साथ रेलवे लाइन पार कर रही थी. उसी दौरान ये हादसा हुआ. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची बंजरिया पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने तीन वर्षीय एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया. जबकि महिला और उसके पांच वर्षीय पुत्र का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.घटना बीते रविवार शाम की है, महिला की पहचान उसके पास रखे आधारकार्ड से हुई है. जिसमें उसका नाम सोनी देवी है और वह सिघिंया हिवन की रहने वाली है. महिला के पति का नाम अजय महतो है. बताया जा रहा है कि रविवार की रात करीब साढ़े दस बजे सिंघिया गुमटी के पास लाइट नहीं थी, इसी बीच सोनी देवी अपने दोनों बच्चे को गोद में लेकर लाइन पार कर रही थी. तभी माल गाड़ी की चपेट में तीनों आ गए. सोनी और उसके दोनो पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी बंजरिया थानाध्यक्ष को लगी जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंच कर तीनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहा डॉक्टर ने एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया.सोनी और उसके एक बेटे का इलाज किया जा रहा है. दोनो की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. बंजरिया थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि रात में सूचना मिली कि एक महिला अपने दो बच्चे के साथ माल गाड़ी के चपेट में आ गई है. मौके पर पहुंच कर देखा तो तीनों के सर में गंभीर चोटें लगी है. तीनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला के आधार कार्ड से उसके घर का पता चल गया है. उसके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)