Gopalganj Crime: दिनदहाड़े ज्वेलर्स को गोली मारकर 7 लाख की लूट, पिस्टल लहराते हुए बदमाश फरार...

Digital media News
By -
1 minute read
0
दिनदहाड़े ज्वेलर्स को गोली मारकर 7 लाख की लूट, पिस्टल लहराते हुए बदमाश फरार...

  गोपालगंज में दिनदहाड़े हथियार के बल पर ज्वेलरी दुकान से करीब 7 लाख की लूट हुई है. फुलवरिया थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार पर बाइक सवार बदमाशों ने आभूषण दुकान में दिन दहाड़े लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. वहीं इसका विरोध करने पर आभूषण दुकानदार को गोली मार कर जख्मी कर दिया और आसानी से हथियार लहराते हुए फरार हो गए.मिली जानकारी के अनुसार दुकानदार अपने बेटे को बचाने और हमलावरों को पकड़ने की कोशिश की तो अपराधियों ने पिस्टल के बट से उसके सिर पर हमला कर दिया. जिससे दोनों बाप बेटा घायल हो गए. फिलहाल इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल इलाज के लिए दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.जख्मियों में जगदीश जी प्रसाद और प्रमोद प्रसाद शामिल हैं. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि फुलवरिया थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार निवासी जगदीश जी प्रसाद अपने मकान में ही ज्वेलरी की दुकान अपने बेटे प्रमोद जी प्रसाद के साथ चलाते हैं. रोज की तरह शनिवार को भी वह दुकान खोल कर बैठे थे. तभी तीन मोटरसाइकिल पर सवार छह की संख्या में पहुंचे बदमशों ने आभूषण दुकान पर धावा बोल दिया और गन पॉइंट पर दुकान में रखे आलमरी से करीब सात लाख के आभूषण लूट लिए.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)