Bettiah: बेतिया के एक दुकान में घुसा ट्रैक्टर, नशे में था चालक...

Digital media News
By -
1 minute read
0
Bettiah: बेतिया के एक दुकान में घुसा ट्रैक्टर, नशे में था चालक...

 बेतिया में नशे की हालत में ट्रैक्टर चालक को पकड़ा गया है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चेकपोस्ट के पास तेज रफ्तार बेतिया नगर निगम की ट्रैक्टर ने दुकान में टक्कर मारते हुए दुकान के अंदर चला गया. बताया जाता है कि ट्रैक्टर पर चालक के अलावे दो और लोग सवार थे. सभी लोग पूरी तरह से नशे की हालत में थे. इस हादसे के बाद मौजूद दो लोग मौेके से फरार हो गए. जबकि चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक के साथ ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया है. 

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार ट्रैक्टर चालक शराब के नशे में काफी तेजी से ट्रैक्टर चला रहा था. तभी चेक पोस्ट के पास पहुंचते ही अपना नियंत्रण खोया और ट्रैक्टर ने एक बाइक में टक्कर मारी और एक दुकान में घुस गया. आसपास में मौजूद लोग इधर उधर भागने लगे. हालांकि किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं लगी. वहीं स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया. जबकि दो लोग मौके से फरार हो गए

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)