Meerut News : कोल्ड स्टोरेज में फटा बॉयलर, 7 की मौत; 10 से अधिक मलबे में दबे

Digital media News
By -
2 minute read
0

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कोल्ड स्टोरेज का बॉयलर फटने से बड़ा हादसा हो गया. बॉयलर फटने से कोल्ड स्टोरेज का लेंटर गिर गया है. मलबे के नीचे 10 से ज्यादा लोग दबे हुए हैं. इस हादसे में अबतक 7 लोगों के मौत हो गई है. मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र का मामला है. पुलिस और स्थानीय लोग रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं. साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई है. यह कोल्ड स्टोरेज सरधना से पूर्व विधायक चंद्रवीर सिंह का है. यह बीएसपी से पूर्व विधायक थे. चंद्रवीर सिंह वर्तमान में सपा-आरएलडी गठबंधन में शामिल हैं.

मिली जानकारी के अनुसार कुछ मजदूर मलबे में दबे तो कुछ रिसाव से बेहोश हो गए हैं. मलबे से निकाले गए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. जेसीबी के जरिए मलबे को हटाया जा रहा है. मौके पर फायर ब्रिगेड की भी गाड़ी मौजूद है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम राहत कार्य में जुटी हुई है.

मौके पर ये शीर्ष अधिकारी हैं मौजूद

घटना की जानकारी मिलते ही मेरठ एडीजी जोन राजीव सभरवाल, मेरठ कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे, डीएम, एसएसपी, सीओ, एसडीएम समेत कई अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी भी घटनास्थल पर हैं. सपा विधायक अतुल प्रधान की पत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा प्रधान, पूर्व विधायक संगीत सोम आदि भी पहुंचे हुए हैं

इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए मेरठ की कमिश्नर सेल्वा कुमारी ने बताया कि बॉयलर फटने की घटना में 7 की मौत हो गई है. 5 गंभीर रूप से घायल हैं. 7 मामूली रूप से घायल हैं. इस हादसे में कुल मिलाकर 27 लोग दबे हुए थे. रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी चल रहा है.

इस घटना पर मेरठ के डीएम दीपक मीणा ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन तब तक चलेगा, जब तक मलबे में फंसे सभी लोगों को बाहर न निकाल लिया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि कोल्ड स्टोरेज के अंदर कैसे बॉयलर फटा इसकी भी तफ्तीश की जाएगी. पहली प्राथमिकता लोगों को मलबे से निकालना और उनकी जान बचाना है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)