Jammu News: जम्मू-कश्मीर में दर्दनाक सड़क हादसा, श्रद्धालुओं को ले जा रही बस खाई में गिरी, 2 की मौत, 19 घायल...

Digital media News
By -
0

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। रियासी जिले में राजौरी शहर से श्रद्धालुओं को लेकर शिव खोड़ी मंदिर जा रही बस सड़क से फिसल कर खाई में गिर गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 अन्य घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि
दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

एक 14 साल के लड़के की मौत हो गई

अधिकारियों ने कहा कि हादसा रानसु इलाके के तरयाथ में दोपहर करीब 12:30 बजे उस वक्त हुआ, जब ड्राइवर ने घुमावदार रास्ते में बस पर से अपना काबू खो दिया। जानकारी के मुताबिक, हादसे में एक महिला और एक 14 साल के एक लड़के की मौत हो गई, जबकि 19 श्रद्धालु जख्मी हो गए हैं।

शिव खोड़ी गुफा मंदिर जा रहे थे श्रद्धालु

अधिकारियों ने बताया कि बस में श्रद्धालु महा शिवरात्रि के मौके पर राजौरी से शिव खोड़ी गुफा मंदिर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि हादसे के तुरंत बाद रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि 12 घायलों को इलाज के लिए जम्मू के सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय (जीएमसी) रेफर किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)