AJAB GAJAB NEWS DESK: VIRAL VIDEO: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह किस तरह से एक फैन का मोबाइल फोन गुस्से में फेंक देते हैं। जब भीड़ में से एक फैन रणबीर के साथ सेल्फी क्लिक करने की कोशिश करता है, लेकिन मोबाइल में दिक्कत की आने की वजह से वह ऐसा नहीं कर पाता। इसके बाद रणबीर लड़के के हाथ से मोबाइल छीनकर पीछे फेंक देते हैं।
किस कंपनी का है यह ऐड?
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने यह ऐड बनाया है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि रणबीर कपूर के आसपास लोग खड़े हुए हैं। मीडिया उनकी तस्वीरें ले रहा है। इसी दौरान एक लड़का एक्टर के साथ सेल्फी क्लिक करने की कोशिश करता है। इसी दौरान रणबीर उसका फोन पीछे फेंक देते हैं। ऐड को ट्वीट करते हुए ओप्पो इंडिया ने लिखा है, "रणबीर ने अपने फैन का फोन क्यों फेंका?" रणबीर ओप्पो के ब्रांड अम्बेस्डर हैं। इस ऐड के जरिए वह रेनो सीरीज का प्रमोशन कर रहे हैं। यह ऐड कंपनी के नए फोन ओप्पो रेनो 8टी को लेकर बनाया गया है।
रणबीर ने फैन को गिफ्ट किया फोन
फैन के मोबाइल फोन को गुस्से में फेंकने के बाद रणबीर कपूर ने उसे नया फोन गिफ्ट भी किया। ओप्पो से जुड़े एक और वीडियो में देखा जा सकता है कि रणबीर ने फोन फेंकने के बाद ओप्पो रेनो 8टी निकाला और फैन को गिफ्ट कर दिया। इसके बाद वह काफी खुश हुआ और उसने रणबीर के साथ सेल्फी भी क्लिक की। फैन को मोबाइल गिफ्ट करने वाला वीडियो विरल भयानी ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। source: digital media