Bride cut hair on wedding day: बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट मिशिगन वेडिंग फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें ब्रियाना नाम की एक युवती दुल्हन (Bride donate hair on wedding viral video) के जोड़े में नजर आ रही है। वीडियो में दुल्हन अपनी शादी के रिसेप्शन में नजर आ रही है, वो अचानक लोगों के बीच से निकलती है और दूसरे कमरे में चली जाती है। उसने काफी वक्त से एक सरप्राइज इस मौके के लिए प्लान किया था, उसने तय किया था कि वो अपने बालों को आधा कटवा देगी। वीडियो में एक महिला दुल्हन के बालों को बीच से काटती हुए नजर आ रही है।
शादी के दिन दान किए बाल
यहां सवाल ये उठता है कि दुल्हन ने ऐसा किया क्यों? उसने बताया कि वो अपने बालों को काटकर कैंसर मरीजों को दान करने जा रही है। इस वीडियो के साथ जो कैप्शन पोस्ट किया गया है उसमें ये बताया गया कि ब्रियाना ने अपनी भी मां को कैंसर की वजह से खो दिया था, इसलिए वो कैंसर से जूझ रहे मरीजों के लिए कुछ करना चाहती थी। उसने देखा था कि बालों को खो देना किसी महिला के लिए कितना दर्दनाक होता है, ऐसे में वो उनको बाल तोहफे में देना चाहती थी।
इस वीडियो को ब्रियाना और मिशिगन वेडिंग दोनों ने पोस्ट किया है और अब तक इसे 35 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक ने कहा कि दुल्हन बेहद खूबसूरत लग रही है। एक ने कहा कि उसे स्टेज-4 कैंसर है और उसे महिला का ये कदम सराहनीय लगा।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ