तेंदुआ और साही के बीच हुई लड़ाई
वीडियो को IAS सुप्रिया साहू (IAS Supriya Sahu) ने शेयर किया है, जिसमें दो साही का जोड़ा, दो बच्चों के साथ जा रहा था, तभी एक तेंदुआ बच्चों को खाने के लिए पकड़ने की कोशिश करता है। हालांकि दोनों साही मिलकर बच्चे को बचाने के लिए एक घेरा बना लेते हैं और तेंदुए से भिड़ जाते हैं। तेंदुआ (Leopard) घायल हो जाता है। वीडियो खत्म होने तक तेंदुआ साही के बच्चों को पकड़ पाने में असफल रहता है।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है, लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वीडियो शेयर कर IAS सुप्रिया साहू ने लिखा कि साही माता-पिता अपने बच्चे को तेंदुए से जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करते हैं, बहादुरी से लड़ते हैं और अपने बच्चे को छूने के तेंदुए के सभी प्रयासों को विफल कर देते हैं। वैसे तो साही के बच्चे को 'पोरक्युपेट' कहा जाता है।
Porcupine parents provide Z class security to their baby from a leopard,fighting valiantly & thwarting all attempts of the leopard to even touch their baby. Most incredible ❤️ By the way a baby porcupine is called 'porcupette'. Video- unknown shared on SM pic.twitter.com/wUdVb3RTs7
— Supriya Sahu IAS (@supriyasahuias) January 20, 2023
एक यूजर ने लिखा कि इस लड़ाई का अंजाम तो देखने को नहीं मिला लेकिन तेंदुए के व्यवहार से ऐसा लग रहा है कि उसने हार तो नहीं मानी होगी। @malathiru3 यूजर ने लिखा कि इन्हें गजब की Z+ श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है, जिसे भेद पाने में तेंदुआ फेल होता दिखाई दे रहा है। @Annaashu2 यूजर ने लिखा कि यह वीडियो उनकी जिन्दगी के संघर्ष को दिखा रहा है।
@PRABHAT88154364 यूजर ने लिखा कि पोरक्युपेट को उसके माता-पिता ने तेंदुए से बहुत मजबूती से बचाया है। निश्चित रूप से साही माता-पिता द्वारा अपने बच्चे को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई। @vemana_prasad यूजर ने लिखा कि मां का प्यार हमेशा प्यारा और सच्चा होता है। एक यूजर ने लिखा माता-पिता ने अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए पूरी की पूरी कोशिश की, ये वो सुरक्षा है जिसे भेद पाना बेहद मुश्किल होता है।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ