आनन फानन में पुलिस कर्मियों ने जज साहब को मंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन के बाद गोली निकाल दी, फिलहाल जज खतरे से बाहर हैं.
एसपी ने गठित की जांच टीम
मामले की जांच के लिए एसपी संतोष मिश्रा ने एडीएम शिव प्रताप शुक्ला और एएसपी सिटी की टीम बनाई है. टीम न्यायपालिका के साथ मिलकर जांच करेगी. और घटना की वजह की जांच करेगी. एएसपी सिटी श्रीकांत प्रजापति ने कहा कि एडीजे तलेवर सिंह के गोली से घायल होने की सूचना मिली. जज के अनुसार गाउन पहनते समय चैंबर में लाइसेंसी रिवॉल्वर गिरने से गोली लगी थी। इसमें न्यायपालिका के साथ मिलकर जांच की जाएगी.
बुलंदशहर के रहने वाले हैं जज
जज तलेवर सिंह बुलंदरशहर के रहने वाले बताए जाते है, 6 जुलाई 2022 को वह मिर्जापुर जिले में आए है. कचहरी परिसर में स्थित कोर्ट नंबर 6 में बैठते हैं. उनके पास पॉक्सो एक्ट का अतिरिक्त चार्ज है. Source: digital media