Viral Video : गुटखा खाना सेहत के लिए हानिकारक है. ये सब जानते हैं वो लोग भी जो पूरी जिंदगी इसे खाते रहते हैं. आपके आसपास भी ऐसे कई लोग होंगे जो इसके बिना नहीं रह सकते. ऐसे ही दो गुटखा प्रेमियों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. एक चलते प्लेन में खिड़की गुटखा थूकने के लिए खिड़की खोलने की मांग कर रहा है तो दूसरे का गुटखा डांस देखकर माइकल जैक्सन भी शर्मा जाएं.
पहला वीडियो एक शख्स का जो हजारों मीटर की ऊंचाई पर उड़ रहे प्लेन में बैठा है और एयरहोस्टेस को बुला कर कहता है कि प्लेन की खिड़की खोल दो. इस डिमांड को सुनकर पहले तो एयर होस्टेस चौंक जाती है, लेकिन फिर हंसने लगती है. और पूछती हैं क्यों.
इंस्टाग्राम videonation.teb पर ये वीडियो डाला गया है जिसमें असल में फ्लाइट एक युवक एयरहोस्टेस को पहले अपने पास बुलाता है और फिर एक हाथ पर दूसरे हाथ की ऊंगली से कुछ मसलता हुआ बोलता है कि 'गुटखा थूकना है, ज़रा खिड़की खोल दीजिए'.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ