Accident: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर कार की चपेट में आने से तेंदुए की हुई दर्दनाक मौत...

Digital media News
By -
1 minute read
0

मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर मंगलवार शाम वाहन की चपेट में आने से तेंदुए की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पिछले कई दिनों से मेरठ में जागृति विहार इलाके में तेंदुए की तलाश में वन विभाग की टीमें जुटी थीं। बताया गया है कि एक्सप्रेस-वे पर गुजरते वाहनों के आगे अचानक तेंदुआ उछलकर सामने आ गया। एक कार से तेंदुआ टकरा गया और जोरदार टक्कर लगते ही हवा में उछल गया। मौके पर ही तेंदुए की मौत हो गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। तेंदुए की मौत की सूचना मिलते ही गाजियाबाद पुलिस और वन विभाग के अफसर टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पिछले कई दिनों से मेरठ के जागृति विहार इलाके में तेंदुए को लेकर शोर मच रहा था। वन विभाग की टीमें इसकी तलाश में जुटी थीं। माना जा रहा है कि यही तेंदुआ खेतों के रास्ते एक्सप्रेस वे तक पहुंचा है।

कहना इनका

हादसा भोजपुर थाना क्षेत्र में कलछीना गांव के पास एक्सप्रेस वे पर हुआ है। तेंदुए के शव का बुधवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा- मनीष सिंह, डीएफओ गाजियाबाद

Source: digital media

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)