Viral Video: विस्फोट से गिरानी थीं विशाल चिमनियां, पर हो गया बड़ा हादसा! मौके पर मौजूद लोगों के उड़ गए होश, देखिए वीडियो

Digital media News
By -
2 minute read
0

अक्सर आपने देखा होगा कि कोई बड़ा ढांचा गिराने के लिए लोग उसकी सतह पर विस्फोट कर उसे उड़ा देते हैं. कई बार पूरे ढांचे पर विस्फोटक लगाए जाते हैं, जैसे नोएडा के ट्विन टावर पर लगाए गए थे और धमाके से उसे तबाह कर दिया गया था. पर ऐसे कामों में सावधानी से ज्यादा मैथ्स की जरूरत पड़ती है. अगर विस्फोटकों को गलत तरह से इंस्टॉल किया गया तो लेने के देने पड़ सकते हैं. ऐसा ही हाल ही में एक जगह पर देखने को मिला जब कुछ चिमनियों को गिराने (chimney fell on building video) के चक्कर में उसके पास बनी एक इमारत को भी गिरा दिया गया.

ट्विटर अकाउंट @cctv_idiots पर हाल ही में वायरल हॉग अकाउंट का एक वीडियो (chimney demolition video viral) शेयर किया गया है जिसमें एक हैरान करने वाली घटना नजर आ रही है. यूं तो गलतियां कभी भी और किसी से भी हो सकती हैं पर कुछ गलतियों का खामियाजा काफी ज्यादा उठाना पड़ता है. इस वीडियो में ऐसा ही देखने को मिल रहा है जिसमें प्लानिंग से ज्यादा विध्वंस होता नजर आ रहा है.


ताश के पत्तों की तरह गिरी चिमनी

वायरल वीडियो किसी खाली मैदान का है जिसमें एक फैक्ट्री, कुछ चिमनियां और उन्हीं के ठीक बगल में ऊंची-गोल इमारत बनी दिख रही है. वीडियो रिकॉर्ड कर रहे लोगों की आवाज भी साफ सुनाई दे रही है. अचानक चिमनियों के नीचे धमाका होता है. चार में से तीन तो एक दिशा में गिरती हैं पर एक चिमनी गलत दिशा में गिरते हुए इमारत पर गिर जाती है जिससे वो इमारत भी ताश के पत्तों की तरह बिखर जाता है. वीडियो बना रहे लोग भी हैरान हो जाते हैं.

वीडियो पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया

इस वीडियो को 2 लाख के करीब व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि जो लोग विस्फोट करते हैं, वो काफी होशियार होते हैं और उन्हें अपना काम आता है, ऐसे में ये सिर्फ उनकी ट्रिक है, उन्होंने गलती नहीं की है. एक ने कहा कि वो प्लान के हिसाब से ही हुआ है. महंगे विस्फोटक लगाने की जगह चिमनी से ही इमारत तोड़ने का काम हो जा रहा है. एक ने वीडियो को अलग एंगल से शूट किया है जिसमें चिमनी इमारत पर ढहती नजर आ रही है.                                                                 Source: digital media

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)