लग्जरी क्रूज गंगा विलास काशी पहुंच गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को इसे हरी झंडी दिखाएंगे। इस क्रूज के अंदर कई ऐसी चीजें हैं जो देखने लायक हैं। लग्जरी सुविधाओं वाला यह क्रूज वाराणसी के रविदास घाट से असम के लिए रवाना होगा। जानकारी के मुताबिक यह क्रूज पांच राज्यों और बांग्लादेश से होकर गुजरेगा। लेकिन आज हम जानने की कोशिश करेंगे कि इस क्रूज के अंदर कौन-कौन सी लग्जरी सुविधाएं हैं। जानकारी के मुताबिक, गंगा विलास क्रूज में 18 लग्जरी सुइट हैं। एक सुइट का 24 घंटे का किराया करीब 50 हजार है। बताया जा रहा है कि गंगा विलास क्रूज के अगले कुछ सालों के सभी टिकट बिक चुके हैं।
बताया जा रहा है कि इस क्रूज पर आलीशान रेस्टोरेंट, स्पा और सनडेक है। इस मुख्य डेक पर एक रेस्तरां है, जहां लोगों को कॉन्टिनेंटल और भारतीय व्यंजन वाले बुफे काउंटर मिलेंगे। एक कॉफी टेबल और बार भी शामिल है। source: digital media
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ