Viral Video: आग के ऊपर खड़े होकर डांस कर रहा था युवक तभी जलने लगे कपड़े, VIDEO में देखें फिर कैसी हुई हालत...

Digital media News
By -
2 minute read
0

कई बार कुछ लोग मस्ती-मस्ती में या दिखावे के चक्कर में अपनी जान को मुश्किल में डाल लेते हैं. ऐसा ही एक वीडियो आज हमें सोशल मीडिया में मिला. जिसमें एक युवक ने आग के ऊपर खड़े होकर डांस करने की गलती कर दी. इसी दौरान उसके कपड़ों में आग लग गई उसके बाद क्या हुआ ये आप इस वीडियो में देख सकते हैं. इस वीडियो को ट्विटर अकाउंट @ProfesorCaos5 से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 3700 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. साथ ही कई लाइक्स और रिट्वटी भी इस वीडियो पर आ चुके हैं.

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्थान पर आग जल रही है. ऐसा लग रहा है कि युवक ठंड से बचने के लिए आग के पास खड़ा हुआ है. इसी दौरान उसे न जाने क्या हो जाता है और वह आग के ऊपर खड़े होकर डांस करने लगता है. शायद उसे आग के ऊपर खड़े होकर डांस करने के अंजाम के बारे में पता नहीं होगा. इसीलिए वह आग के ऊपर खड़े होकर मस्ती करने लगता है. आग की लपटें तेज होने की वजह से युवक की शर्ट और पेंट में आग लग जाती है. फिर क्या था जैसे ही युवक के शरीर में आग की जलन हुई तो वह वहां से भागने लगता है. अपनी जान बचाने के लिए युवक जल्द से अपनी शर्ट को उतरा फेंकता है लेकिन उसकी पेंट में भी आग लग जाती है. जिससे वह तेजी से इधर उधर भागने लगता है. उसके बाद युवक जल्दी से जमीन पर बैठकर आग को बुझाने की कोशिश करने लगता है.

उसके बाद जब आग नहीं बुझती तो युवक पास में ही मौजूद एक स्विमिंग पूल में कूद जाता है. तब कहीं जाकर उसके कपड़ों में लगी आग बुझती है. उसके बाद युवक हंसते हुए बाहर आता है. युवक को देखने से ऐसा लग रहा है जैसे उसे ज्यादा चोट नहीं आई. वरना वह इस तरह से नहीं हंसता.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)