इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्थान पर आग जल रही है. ऐसा लग रहा है कि युवक ठंड से बचने के लिए आग के पास खड़ा हुआ है. इसी दौरान उसे न जाने क्या हो जाता है और वह आग के ऊपर खड़े होकर डांस करने लगता है. शायद उसे आग के ऊपर खड़े होकर डांस करने के अंजाम के बारे में पता नहीं होगा. इसीलिए वह आग के ऊपर खड़े होकर मस्ती करने लगता है. आग की लपटें तेज होने की वजह से युवक की शर्ट और पेंट में आग लग जाती है. फिर क्या था जैसे ही युवक के शरीर में आग की जलन हुई तो वह वहां से भागने लगता है. अपनी जान बचाने के लिए युवक जल्द से अपनी शर्ट को उतरा फेंकता है लेकिन उसकी पेंट में भी आग लग जाती है. जिससे वह तेजी से इधर उधर भागने लगता है. उसके बाद युवक जल्दी से जमीन पर बैठकर आग को बुझाने की कोशिश करने लगता है.La danza del fuego pic.twitter.com/43jLTWSkKp
— Profesor Caos (@ProfesorCaos5) January 10, 2023
उसके बाद जब आग नहीं बुझती तो युवक पास में ही मौजूद एक स्विमिंग पूल में कूद जाता है. तब कहीं जाकर उसके कपड़ों में लगी आग बुझती है. उसके बाद युवक हंसते हुए बाहर आता है. युवक को देखने से ऐसा लग रहा है जैसे उसे ज्यादा चोट नहीं आई. वरना वह इस तरह से नहीं हंसता.