Sumitra Sen: लेजेंड्री सिंगर सुमित्रा सेन का 89 साल की उम्र में निधन, सीएम ममता ने जताया दुख...

Digital media News
By -
2 minute read
0

Singer Sumitra Sen Passes Away: रविंद्र संगीत की लेजेंड्री सिंगर सुमित्रा सेन का मंगलवार को कोलकाता में उनके घर पर निधन हो गया. वो 89 साल की थीं. सुमित्रा सेन ब्रोंको-निमोनिया से पीड़ित थीं और उन्हें 21 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि तीन दिन बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. उनकी दोनों बेटियां उन्हें दक्षिण कोलकाता में स्थित उनके घर ले आई थीं.

उनकी बेटी श्रावणी सेन ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, मां आज सुबह हमें छोड़कर चली गईं. बता दें कि सुमित्रा सेन की दोनों बेटियां श्रावणी और इंद्राणी भी रविंद्र संगीत की मशहूर गायिका हैं. उनके परिवार ने कहा कि सुमित्रा सेन को दिसंबर के मध्य में ठंड लग गई थी और उम्र के कारण उनकी स्थिति गंभीर हो गई.

हाल ही में टीवी9 बंगाली से बात करते हुए श्रावणी सेन ने कहा था कि उनकी मां की उम्र ज्यादा है और वो उम्र संबंधति बीमारियों से जूझ रही हैं. उन्होंने बताया था कि उनकी मां की हालत ठीक नहीं है. डॉक्टरों से सलाह लेकर वो मां को घर ले आए थे.

ममता बनर्जी ने बताया दुख

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुमित्रा सेन के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा, मैं सुमित्रा सेन के आकस्मिक निधन से बहुत दुखी हूं, जिन्होंने दशकों तक दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया. मेरे उनके साथ करीबी संबंध थे. पश्चिम बंगाल सरकार ने 2012 में उन्हें संगीत महासम्मान से सम्मानित किया था. सीएम ममता ने कहा, उनके निधन से संगीत जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. सुमित्रा दी की बेटियों इंद्राणी और श्रावणी तथा उनके प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.

चार दशकों तक गाए गाने

सुमित्रा सेन ने मेघ बोलेछे जाबो जाबो, तोमारी झारनतालार निर्जन, सखी भबोना कहारे बोले, अच्छे दुखो अच्छे मृत्यु जैसे सैकड़ों गीत गाए. इन गानो ने चार दशक से अधिक समय तक रविंद्र संगीत के प्रेमियों का मनोरंजन किया.

पीटीआई भाषा के इनपुट के साथ…

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)