Nepal: नेपाल हादसे से पहले UP के युवकों ने किया था 'FB लाइव', ले रहे थे आनंद, पर 10 सेकेंड बाद यूं खत्म हो गयी जिंदगी,देखिए VIDEO

Digital media News
By -
2 minute read
0

Nepal Plane Crash Latest Viral Video LIVE: जिंदगी और मौत के बीच का फासला कोई नहीं जानता...कब सामने यमराज आकर खड़े हो जाएं और कहें कि चलिए, आपका टाइम आ गया! ऐसा ही कुछ हाल में हुआ, जब भारत के पड़ोसी मुल्क नेपाल में दुखद प्लेन हादसे में उत्तर प्रदेश के चार लोगों की जान चली गई। वे फ्लाइट के भीतर खिड़की से मस्त एरियल नजारा ले रहे थे। इन चारों में से एक युवक इस दौरान अपनी यात्रा की खुशी और अनुभव का इजहार फेसबुक लाइव के जरिए कर रहा था, जिसके बाद 10 सेकेंड्स बाद ही हादसा हो गया और प्लेन क्रैश होकर आग के गोले में तब्दील हो गया।


यह हादसानेपाल (Nepal) के पोखरा में हुआ। येति एयरलाइंस का विमान क्रैश हुआ, जिसमें 68 लोग सवार थे। यह विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था। नेपाल के खोज और बचाव कर्मियों ने रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में सवार चार लापता लोगों की तलाश का काम सोमवार सुबह फिर शुरू किया। इससे पहले, बचाव अभियान को रविवार रात रोक दिया गया था। दुर्घटनाग्रस्त हुए एटीआर-72 विमान में चालक दल के चार सदस्यों समेत 72 लोग सवार थे, जिनमें से 68 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। हिमालयी राष्ट्र में पिछले 30 से अधिक वर्षों में हुआ यह सबसे घातक विमान हादसा है।

देखें, हादसे से पहले विमान के भीतर युवक ने जो फेसबुक लाइव किया था, उसमें क्या कुछ नजर आयाः



दरअसल, नेपाल के नागर विमानन प्राधिकरण (सीएएएन) के अनुसार, 'यति एयरलाइंस' के 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान ने पूर्वाह्न 10 बजकर 33 मिनट पर काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते वक्त विमान पुराने हवाई अड्डे और नए हवाई अड्डे के बीच सेती नदी के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
इस हादसे में पांच भारतीयों अभिषेक कुशवाहा (25), विशाल शर्मा (22), अनिल कुमार राजभर (27) सोनू जायसवाल (35) और संजय जायसवाल की मौत हो गई। ये सभी उत्तर प्रदेश के निवासी थे।

विमान के पायलट कैप्टन कमल केसी ने करीब 110 किलोमीटर की दूरी से पोखरा नियंत्रण टावर से पहली बार संपर्क किया। समाचार पत्र 'काठमांडू पोस्ट' ने पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवक्ता अनूप जोशी के हवाले से कहा, '' मौसम साफ था। हमने रनवे30 पर उन्हें उतरने को कहा...सब कुछ सही था।'' उन्होंने कहा कि कोई परेशानी सामने नहीं आई थी। जोशी ने बताया कि विमान के कप्तान ने बाद में रनवे12 पर उतरने की अनुमति मांगी। उन्होंने कहा, '' हमें नहीं पता कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। अनुमति दे दी गई और फिर विमान उतरने लगा।'' (पीटीआई-भाषा इनपुट्स के साथ)

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)