Motihari News: मोतिहारी में ज्वेलरी दुकान का शटरतोड़ कर लाखो की चोरी,व्यवसायियों ने किया सड़क जाम...

Digital media News
By -
1 minute read
0

मोतिहारी,06 जनवरी(डि.मि.)।जिले के ढाका थाना क्षेत्र में थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित एक स्वर्णाभूषण दुकान का शटर काटकर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये के ज्वेलरी को चुरा लिया।घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और घटना की जांच में जुटी है।वही चोरी की घटनाओं के विरोध में स्थानीय दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान को बंद कर सड़क जाम कर जमकर विरोध जताया।व्यवसायियो का आरोप है,कि पुलिस की ढीली रवैया के कारण ढाका थाना से महज चंद कदमों की दूरी पर ढाका-बैरगनिया रोड में चंदन ज्वेलर्स नाम की दुकान में अज्ञात चोरों ने शटर काट कर लाखों रुपये की ज्वेलरी चुरा लिया है। पीड़ित दुकानदार चंदन सर्राफ ने बताया कि सुबह जब मैं दुकान को खोलने के लिए आया,तो मेरे दुकान का शटर टूटा हुआ था। दुकान के अंदर जाने पर सभी सामान बिखरा हुआ था और दूकान मे रखे ज्वेलरी गायब थे।पीड़ित ने बताया कि लगभग पांच लाख से अधिक के जेवरात और कुछ नगद रुपये की चोरी हुई है। बता दें कि इसी रोड में एक सप्ताह पूर्व एक ज्वेलरी की दुकान में चोरी हुई थी।जिसका उद्भेदन नही हो सका है।जिससे व्यवसायियों में खासा नराजगी व्याप्त है।व्यवसायियो ने गांधी चौक और ढाका-बैरगनिया पथ को जाम कर दिया है।

ढाका थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है।मामले की जांच की जा रही है।जल्द ही चोर को गिरफ्त में होगे।

Source: digital media

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)