*तुरकौलिया।* रघुनाथपुर ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चैलाहा बिनटोली में छापेमारी कर चोरी के मोबाइल के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। युवक इसी गांव का छोटेलाल कुमार है।
रघुनाथपुर ओपी प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि गत 3 जनवरी को तुरकौलिया थाना क्षेत्र के माधोपुर पंचायत के गोपालपुर चौक के कमलेश कुमार का मोबाइल हरदिया गांव के पास से छिना गया था। जहां इस घटना को लेकर गोपाल चौक के कमलेश कुमार ने रघुनाथपुर ओपी में अज्ञात चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया था। तकनीकी ढंग से जांच करते हुए चैलाहा बिनटोली से छोटेलाल कुमार को मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है। ओपी प्रभारी ने यह भी बताया कि पकड़े गए युवक ने पुलिसिया पुछताछ में स्वीकार किया है कि बरामद मोबाइल कमलेश का है। जिसे उसने गत 3 जनवरी को हरदिया गांव के पास छिना था। गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया है। source: digital media