Mirzapur जिले से एक बड़ा ही दर्दनाक मामला सामने आया है। मिर्जापुर के तुलापुर में पारिवारिक कलह के बाद रेलवे लाइन पर पहुंचा। उसे बचाने के लिए उसकी पत्नी भी रेलवे लाइन पर पहुंच गई। वह उसे समझा रही थी इसी बीच ट्रेन आने पर वह व्यक्ति ट्रेन के सामने कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई वहीं उसे बचाने के दौरान उसकी पत्नी भी ट्रेन की चपेट में आ गई जिससे उसके दोनों पैर कट गए। ग्रामीण उसे अस्पताल में लेकर गए, जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
एक सप्ताह पूर्व सोलापुर से आया था घर
जानकारी अनुसार मिर्जापुर जिले के बघेरा कला गांव निवासी 24 वर्षीय दीपक बिंद की शादी प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र निवासी 22 वर्ष हीरावती बिंद के साथ हुई थी। दीपक सोलापुर में रहता था और यह सप्ताह पहले सोलापुर से अपने घर लौट कर आया था। इसी बीच किसी बात को लेकर के दीपक और उसकी पत्नी में विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि दीपक आत्महत्या करने के लिए घर से निकल पड़ा। ऐसे में उसकी पत्नी हीरावती भी उसके साथ घर से निकल गई। दीपक तुलापुर गांव में रेलवे लाइन के समीप पहुंचा और वहीं पर बैठा रहा। इस दौरान उसकी पत्नी उसे समझाती रही लेकिन वह नहीं माना।
ट्रेन आते ही कूद गया सामने
बताया जा रहा है कि रेलवे लाइन किनारे भी पति-पत्नी के बीच काफी देर तक कहासुनी हुई थी। हीरावती अपने पति दीपक को घर लेकर आना चाहती थी, लेकिन वह आने को तैयार नहीं हुआ। थोड़ी देर बाद एक ट्रेन को आता देख ट्रेन के सामने दीपक कूद पड़ा। ऐसे में वहां पर मौजूद हीरावती उसे रेलवे लाइन से हटाने का प्रयास करने लगी। जब तक हीरावती अपने पति दीपक को रेलवे लाइन से हटाती तब तक ट्रेन उसके पास आ गई। ऐसे में जहां दीपक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं उसकी पत्नी हीरावती के दोनों पैर कट गए। आस-पास मौजूद लोग महिला को लेकर तत्काल अस्पताल गए जहां उपचार के दौरान हीरावती की भी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दी।
source: digital media