Kanpur News: कानपुर में मिला अजीबो-गरीब सफेद हिमालयन गिद्ध, 5-5 फीट के हैं पंख; किया गया पुलिस के हवाले, देखें VIDEO

Digital media News
By -
1 minute read
0

Kanpur News : कानपुर में मिले गिद्ध के पंख पांच-पांच फीट के हैं.दरअसल देश में गिद्ध विलुप्त श्रेणी में आ गए हैं. सरकार इनके संरक्षण के लिए कई योजनाएं भी चला रही है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के कानपुर में मिले गिद्ध की खबर काफी अहम है. यहां के ईदगाह कब्रिस्तान में एक सफेद हिमालयन गिद्ध मिला है, जिसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. इस गिद्ध के पंख लगभग पांच-पांच फीट के हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि गिद्ध प्रौढ़ है. यहां गिद्ध का जोड़ा कई दिन से डेरा डाले था.गिद्ध के पकड़े जाने के बाद इसके मादा गिद्ध की तलाश में वन विभाग जुटा हुआ हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)