Delhi: दिल्ली से भुवनेश्वर जा रही Vistara की फ्लाइट में तकनीकी खराबी, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग; सभी यात्री सुरक्षित...

Digital media News
By -
1 minute read
0

विस्तारा की दिल्ली से भुवनेश्वर जा रही फ्लाइट में सोमवार शाम तकनीकी खराबी आ गई। इसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर पूरी तरह से इमरजेंसी घोषित कर दी गई। डीजीसीए ने बताया कि हाइड्रोलिक सिस्टम फेल होने की वजह से विमान उड़ान भरने के बाद वापस लौट आया। विस्तारा की फ्लाइट यूके-781 का हाइड्रोलिक सिस्टम फेल होने की वजह से विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।

जानकारी के मुताबिक, उड़ान भरते ही विमान के पायलट को विमान के हाइड्रोलिक सिस्टम के फेल होने का पता चला। इसकी सूचना पायलट ने एटीसी को दी। इसके बाद दिल्ली हवाईअड्डे पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई। डीजीसीए ने बताया कि पूर्ण आपात स्थिति घोषित होने के बाद दिल्ली से भुवनेश्वर जाने वाली उड़ान सुरक्षित दिल्ली में उतर गई। सभी यात्री सुरक्षित हैं।

सूत्रों की मानें तो विमान में दिल्ली हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतर गया। इसमें करीब 140 यात्री सवार थे । डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि विस्तारा का ए320 विमान वीटी-टीएनवी हाइड्रोलिक सिस्टम की समस्या के कारण वापस लौटा। उन्होंने बताया कि विमान को प्राथमिकता के आधार पर दिल्ली हवाईअड्डे पर उतारा गया।

Source: digital media

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)