Delhi Crime: 'फेंक दूंगा तेजाब.' शादी से इनकार पर भड़का युवक, 19 साल की लड़की को दी धमकी...

Digital media News
By -
2 minute read
0

दिल्ली के द्वारका तेजाब कांड (Dwarka acid attack) के जख्म अभी भरे भी नहीं थे कि एकबार फिर कुछ इसी तरीके की वारदात पांडव नगर में दोहराने की कोशिश की गई. बताया जा रहा है कि एक युवक पड़ोस में रहने वाली युवती पर उसके साथ शादी करने के लिए दबाव बना रहा था. लेकिन, युवती बार-बार इनकार कर रही थी. इसी बात से नाराज हो उसने युवती पर तेजाब फेंकने की धमकी दी.आरोपी का नाम यज्ञेंद्र यादव है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

बताया जा रहा है कि युवक ने पीड़िता को जबरन नए साल के जश्न में शामिल होने के लिए कहा. लेकिन, युवती ने इनकार कर दिया. फिर वह युवती को कार में जबरदस्ती बैठाने की कोशिश करने लगा. इसी दौरान एक राहगीर ने पुलिस को पीसीआर कॉल कर दिया, जिसके बाद आरोपी भाग निकला. लड़की की उम्र 19 वर्ष है. इस खींचतान में युवती घायल हो गई, जिसके बाद युवती को प्राथमिक उपचार दिया गया है. पीड़िता के पिता की मौत हो चुकी है.

दिल्ली पुलिस घटना की जांच में जुटी

वहीं, पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी का नाम यज्ञेंद्र यादव है. वह अपने पिता के साथ किराने की दुकान चलाता है. इसी बीच, उसने पड़ोस में रहने वाली लड़की को धमकी दी कि अगर वह उसके साथ शादी नहीं करेगी तो तेजाब फेंक देगा. आरोपी युवक की उम्र 27 साल बताई जा रही है. युवती की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपी और पीड़िता एक-दूसरे को जानते हैं। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.

कब तक ये चलेगा ? बोलीं स्वाति मालीवाल

वहीं, इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्विटर पर लिखा, 'अब तक अंजलि की दर्दनाक मौत पर देश बहस ही कर रहा है और दिल्ली के पांडव नगर इलाके में एक और दरिंदगी की खबर आ चुकी है. एक आदमी ने लड़की को अपनी गाड़ी के अंदर खींचने की कोशिश करी और जब लड़की ने विरोध किया तो उसे तेज़ाब से जलाने की धमकी दी. लड़की को चोटें भी आई हैं. कब तक ये चलेगा ?'

दिसंबर में द्वारका में दो युवकों ने लड़की पर फेंक दिया था तेजाब

बता दें कि दिसंबर में द्वारका में स्कूल जाने के लिए घर से निकली 17 वर्षीय लड़की पर बाइक सवार दो नकाबपोशों ने तेजाब फेंक दिया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी. लड़की को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, बाद में आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.बता दें कि दिल्ली में इस तरह की यह पहली घटना नहीं है. केंद्र सरकार ने बताया कि तीन साल में दिल्ली में तेजाब हमले के 32 मामले सामने आए हैं. सरकार ने बताया कि इस तरह के हमलों में महामारी के दौरान गिरावट देखी गई थी, लेकिन महामारी के बाद इसमें फिर से इजाफा हुआ है.    Source: digital media

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)